शासकीय प्राथमिक शाला खम्हारपाली में नेवता भोज का आयोजन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खम्हारपाली, विकासखंड- सरायपाली, जिला- महासमुन्द में ग्राम प्रमुख माल गुजार स्वर्गीय श्री रवि शंकर साहू जी के एकादशकर्म कार्यक्रम में उनके छोटे भाई गोरेलाल साहू के द्वारा नेवता भोज कार्यक्रम रखा गया। नेवता भोज में बच्चों को चावल,दाल, सब्जी,खीर,पापड़, मीठा दिया गया।शाला परिवार ने नेवता भोज के लिए साहू परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधान पाठक लोकेश कुमार पात्र,सहायक शिक्षक प्रशांत कुमार साहू, हेमसागर नाग एवं बच्चे उपस्थित थे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.