चाकू से वार कर हत्या करने का आरोपी छोटा भाई जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - आपसी विवाद के चलते धारदार चाकू से गले के पास वार कर बड़े भाई की हत्या करने के आरोपी को चौकी नैला पुलिस ने चंद घंटे में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार आज सुबह नौ बजे आरोपी नैला भाठापारा के पास अपने बड़े भाई को तुम यहां से घर चले जाओ नही तो तुम्हे जान मार दूगां कहकर गुस्से में आकर अपने बड़े भाई मुकेश सूर्यवंशी को धारदार चाकू से गले के पास को मार दिया। जिससे मुकेश के गले मे गहरा चोट लगने से मुकेश जमीन पर गिरकर अचेत हो गया और गले मे गहरा चोट लगने से मुकेश सूर्यवंशी की मृत्यु हो गया। मर्ग जांच पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 874/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता से देखते हुये विजय पाण्डेय (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन में तत्काल एफएसएल टीम के साथ मौका घटनास्थल पहुंचकर मर्ग जांच कार्यवाही में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी जांजगीर श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में चौकी नैला पुलिस द्वारा आरोपी जितेश सूर्यवंशी उर्फ भन्नी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया। जिसके द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना मे प्रयुक्त धारदार चाकू को आरोपी के कब्जे से बराबद किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से नैला चौकी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक विनोद कुमार जाटवर चौकी प्रभारी नैला , सउनि शेख सफी उल्लाह , प्रधान आरक्षक जगदीश अजय , भीम श्रीवास , सतीष राणा , राधेश्याम पूर्णा , रूद्र नारायण कशयप , महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी खुूंटे , आरक्षक गोपाल राजवाड़े , नवीन तरूण , द्वारिका साहू , डीके साहू , संतोष रात्रे , चंद्रशेखर कंवर , संदीप मरावी , महिला आरक्षक निरमा टोप्पो एवं चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
जितेश सूर्यवंशी उर्फ भन्नी पिता छोटेलाल उम्र 19 वर्ष निवासी - नैला भाठापारा , जिला - जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.