सेवा पखवाड़ा के तहत हथबंद में स्वच्छता एवं पोषण अभियान, आयुर्वेद औषधालय का निरीक्षण: अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल
हथबंद। भारतीय जनता पार्टी नवापारा हथबंद मंडल द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल के नेतृत्व में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर देते हुए ग्रामवासियों को स्वच्छता और सेवा के महत्व को समझाया कार्यक्रम के दौरान हथबंद स्थित शासकीय आयुर्वेद औषधालय का निरीक्षण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों में घूम-घूमकर वहाँ उपलब्ध औषधियों और उपचार पद्धतियों की जानकारी ली गई। औषधालय में जड़ी-बूटियों और आयुर्वेदिक दवाइयों की व्यवस्था की सराहना की गई इसी क्रम में पोषण अभियान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें औषधालय के कर्मचारियों ने उपस्थित जनों को आयुर्वेदिक पद्धतियों की जानकारी दी तथा सभी को आयुर्वेदिक चाय पिलाई। स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए विशेष चर्चा भी की गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल, सरपंच ढालेश्वरी अनंत, मंडल महामंत्री प्रेमलता वर्मा, मंत्री लिली वर्मा, उपाध्यक्ष धन्ना धनेश्वर निषाद, धनेश्वरी निषाद, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संजय वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी धनीराम रजक, जनपद प्रतिनिधि जीवन साहू, मीडिया प्रभारी प्रकाश पाल, शाला समिति उपाध्यक्ष जीतू यादव, संतराम ध्रुव, सहित समस्त आयुर्वेद चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं गांव के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य, पोषण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज में जागरूकता फैलाना भी है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.