रायपुर छत्तीसगढ़।
तामासिवनी में विद्यार्थियों को प्राणायाम औऱ आत्मरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया
ग्राम तामासिवनी में नवजीवन मार्शल आर्ट एवं चेतना संस्था, राजिम के द्वारा ग्राम पंचायत तामासिवनी में सरपंच श्याम साहू जी के सहयोग से आइसेक्ट कंप्यूटर सेंटर के संचालक श्री योगेश्वर तारक जी के नेतृत्व में कॉलेज तथा स्कूल के विद्यार्थियों को प्राणायाम औऱ आत्मरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया जिसमें छात्र व छात्राओं की उत्सुकता इस तरह के कार्यक्रम के बढ़ गई है। बच्चों ने कहा आज के इस कार्यक्रम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है।हम आज के जमाने में कहीं भी सुरक्षित नही है हमें अपनी सुरक्षा और रोगों से बचाव के लिए आज नव जीवन मार्शल आर्ट एवं चेतना संस्था राजिम के द्वारा स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने व अप्रिय घटनाओं से बचने का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है। इसके लिए हम सभी छात्र छात्राएं नव जीवन मार्शल आर्ट एवं चेतना संस्था राजिम के आभारी हैं और हम सभी चाहते हैं कि इस तरह के कार्यक्रम का निरंतर आयोजन किया जाना चाहिए।नव जीवन मार्शल आर्ट एवं चेतना संस्था राजिम के द्वारा स्वास्थ्य व बेटियों की सुरक्षा को लेकर बहुत ही सराहनीय कार्य करने को लेकर बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। प्राणायाम व आत्मरक्षा का यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छे तरीके से सम्पन्न हुआ।
इसके लिए मैं योगेश्वर कृष्ण तारक कराते एवं योग प्रशिक्षक नव जीवन मार्शल आर्ट एवं चेतना संस्था राजिम के खिलावन साहू जी मोक्षिका साहू जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।और हम सभी ईश्वर से कामना करते हैं कि नव जीवन मार्शल आर्ट एवं चेतना संस्था राजिम का भविष्य उज्ज्वल हो आज ऐसे कार्यक्रम की हर एक गांव में बहुत ही आवश्यक है इसके लिए गांव के पंचायत प्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन को भी सहयोग करना चाहिए जिससे इस तरह के आयोजन को बड़े स्तर पर किया जा सके जिसमे मुख्य रूप से खुशबू साहू, हिंगलाजनी रेशमा, ममता, भूमिका, मनीषा, दामिनी, लुकेश्वरी,वासिनि, दामिनी, मीनाक्षी, चंचल, मोनिका, खोमेश्वरी, गायत्री, कौशल, सेवेंद्र, नेमीचंद गणेश्वर रिषभ कन्हैया दुजय, अजय, लाकेश, सागर, उपस्थित थे,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.