-- रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा, छत्तीसगढ़ रायपुर
मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
खरोरा
शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। अंचलभर के देवी मंदिरों और दुर्गा स्थलों में तैयारियां जोरों पर हैं। जगह-जगह भव्य पंडालों का निर्माण अंतिम चरण में है, वहीं मंदिरों में रंग-रोगन और आकर्षक सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है।
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना होगी। जगराता, भजन-कीर्तन और गरबा जैसे कार्यक्रमों की भी तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। अलग-अलग स्वरूपों में मूर्तियां तैयार हो रही हैं।
खरोरा के मूर्तिकार राजू वर्मा ने बताया कि इस साल मूर्तियों की मांग अधिक है। महंगाई के कारण निर्माण लागत बढ़ने से कीमतों में भी इजाफा हुआ है।
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से होगी। पंडित धनंजय शर्मा ने बताया कि इस बार नवरात्रि का प्रारंभ सोमवार से हो रहा है और मान्यता है कि मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पधारेंगी, जो सुख-समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।
पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर नवरात्रि पूजा का शुभारंभ होगा। अष्टमी और नवमी तिथियों पर कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु मां शैलपुत्री से लेकर मां सिद्धिदात्री तक नौ स्वरूपों की आराधना करेंगे।
पूरे नवरात्रि में मंदिरों में जसगीत और सेवा गीतों की गूंज रहेगी। पंचमी तिथि पर माता का विशेष श्रृंगार और पूजन होगा। भक्तों में इस बार का उत्साह दोगुना देखने को मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.