उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्राम जीताटोला में आयोजित ‘दीदी के गोठ’ रेडियो प्रसारण कार्यक्रम में हुए शामिल
उप मुख्यमंत्री ने गांव की दीदियों के साथ बैठकर बैगा महिलाओं की संघर्ष और सफलता की कहानियां सुनीं
दीदी के गोठ रेडियो प्रसारण के माध्यम से कबीरधाम के जनमन आवास हितग्राही एवं डीलर दीदी के अनुभव से पूरे प्रदेश को मिली प्रेरणा
विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय की महिला को मिले जनमन आवास एवं डीलर दीदी के अनुभव ने सभी को किया अभिभूत
वनांचल ग्राम कांदावानी एवं तेलियापानी लेदरा की महिलाओं ने बताएं शासकीय योजनाओं से सफल के राज
कवर्धा 18 सितंबर 2025। प्रदेश में प्रसारित होने वाले दीदी के गोठ रेडियो प्रसारण के माध्यम से आज पूरे छत्तीसगढ़ को कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया के वनांचल एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के गांव कांदावनी एवं तेलियापानी लेदरा में रहने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय की महिलाओं ने शासकीय योजनाओं से मिले लाभ पर अपना अनुभव सुना कर सभी को अभिभूत कर दिया है।
इसी कड़ी में विकासखंड बोड़ला के ग्राम जीताटोला में आयोजित ‘दीदी के गोठ’ कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने गांव की दीदियों के साथ बैठकर बैगा महिलाओं की संघर्ष और सफलता की कहानियां सुनीं।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है और बैगा महिलाओं के जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलाव इसका प्रमाण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल ग्रामीण अंचलों की आवाज़ सामने आएगी, बल्कि सरकार और जनता के बीच विश्वास और आत्मीयता का रिश्ता और मजबूत होगा।
ग्राम पंचायत तेलियापानी लेदरा के आश्रित ग्राम मराडबरा की रहने वाली दीदी श्रीमती सुकर्तिन बाई बैगा ने दीदी के गोठ में बताया कि वह अपने आजीविका के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विहान योजना के द्वारा सूरज महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी है जिसमे 10 सदस्य हैं। उनके क्षेत्र में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना योजना से बैगा परिवारों के लिए आवास का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण सामग्री समय पर नहीं मिलने के कारण आवास बनाने में विलंब हो रहा था, तभी एनआरएलएम के कैडर ने मुझे डीलर दीदी के रूप में चिन्हांकित किया और हमारे समूह को चक्रीय निधि के रूप में 15 हजार रुपए एवं सामुदायिक निवेश कोष की राशि से 1 लाख 20 हजार रुपए सेंट्रिंग प्लेट एवं 2 लाख रुपए रेती गिट्टी हेतु आवंटित कर कुल 3 लाख 24 हजार रुपए की सहायता दी गई। श्रीमती सुकर्तिन बाई बैगा ने प्रदेश वासियों को आगे बताया कि उनके द्वारा 7 आवासो के निर्माण में सेंट्रिंग प्लेट एवं 12 ट्रिप रेती 1 ट्रिप हाईवे से गिट्टी बेचकर लाभ कमाई हु। समूह में जुड़ने से पहले कृषि कार्य एवं मजदूरी से मेरी सालाना आमदनी 30 हजार रुपए ही हुआ करती थी। लेकिन जब से मैं डीलर दीदी के रूप मात्र दो माह में ही रेती से 6000 रुपए, गिट्टी से 9000 रुपए, सेंट्रिंग प्लेट से 22000 रुपए सहित कुल 37000 रुपए की आमदनी हो गई है। इन पैसों की सहायता से मैंने अपने कृषि कार्य को आगे बढ़ाया जिससे अब कृषि से आमदनी 48000 रुपए और मजदूरी कार्य करके 18000 रुपए सहित मेरी कुल कमाई एक वर्ष में 103000 रुपए को पार कर गई है। इस तरह अब मैं लखपति दीदी बन चुकी हूं।
ग्राम पंचायत कांदावनी के कानाखैरा टोला की रहने वाली श्रीमती बुधवारिन बाई बैगा ने दीदी के गोठ रेडियो प्रसारण द्वारा प्रदेश वासियों को बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना से मेरा पक्का आवास बना है। चार किस्तों में कुल 200000 रुपए खाते में आ गया और मेरा घर बन गया।अपना घर बनाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से मुझे 95 दोनों का रोजगार अलग से मिला गया और इसके लिए 24795 रुपए का मजदूरी भुगतान मेरे बचत खाते में आ गया है। श्रीमती बुधवारिन बाई बैगा ने सभी को बताया की जनमन आवास के साथ मेरे पास राशन कार्ड आयुष्मान योजना कार्ड मनरेगा का जॉब कार्ड भी है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का गैस घर में उपयोग हो रहा है। पीने के लिए नल जल योजना से साफ पानी घर में है और शौचालय का निर्माण हो रहा है। मुझे महतारी वंदन योजना से हर महीने 1000 रुपए मिल रहा है एवं किसान समृद्धि योजना का लाभ भी मेरे परिवार को मिल रहा है। जनमन योजना से आवास मिल जाने के कारण मेरा परिवार पक्के घर में रह रहा है सभी मौसमों में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहने से जीवन में खुशियां बढ़ गई है और भविष्य की चिंता अब नहीं रही।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से हो रहे लाभ पर सभी को प्रेरणा देने के लिए प्रदेशव्यापी दीदी के गोठ रेडियो प्रसारण का कार्यक्रम विगत माह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग माननीय श्री विजय शर्मा द्वारा शुभारंभ किया गया था।दीदी के गोठ रेडियो प्रसारण कार्यक्रम में विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से जुड़े लाभार्थी अपने अनुभव रेडियो के द्वारा सभी को बताते हैं। जिससे कि पूरे प्रदेश की जनता को शासकीय योजनाओं से जुड़ने की प्रेरणा मिल सके।दीदी के गोठ रेडियो प्रसारण के दूसरे एपिसोड में आज कबीरधाम जिले के वनांचल गांव तेलियापानी लेदरा एवं कांदावनी की बैगा महिलाओं ने अपने अनुभव प्रदेश की जनता से साझा किए ।इस अवसर पर जिला पंचायत कबीरधाम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंसी जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार भट्ट श्री वीरेंद्र साहू श्री राज कुमार मेरावी श्रीमती दीपक धुर्वे श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू उप संचालक पंचायत श्री राज तिवारी लेखा अधिकारी श्री भानु प्रताप नेताम सहित जनप्रतिनिधि गण एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने दीदी के गोठ रेडियो प्रसारण का श्रवण किया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.