गांव गांव में अखंड दीप शक्ति कलश का स्वागत किया जा रहा
खैरागढ़ _शदीद नगरी छुईखदान के विभिन्न ग्रामों में अखंड दीप शक्ति कलश का स्वागत इन दिनों किया जा रहा है प्रतिदिन 9 से 10 ग्रामों में संपर्क करते हुए लोगों को अखंड दीप शक्ति कलश एवं परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा जी और परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी की जीवन परिचय को बताया जा रहा है अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से साधना, शिक्षा स्वास्थ्य, स्वालंबन, पर्यावरण, नारी जागरण, व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों को चलाया जा है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया जा रहा है अखंड दीप और परम वंदनीय माता जी भगवती देवी शर्मा की शताब्दी वर्ष के बारे में बताया जा रहा जिस ग्राम में शाम होता है उस ग्राम में दीप यज्ञ किया जाता है 18 सितम्बर से 28 सितम्बर तक यह रथ छुई खदान ब्लाक की चारों दिशाओं में भ्रमण करेगी इस रथ का सफल संचालन समय सारणी बनाकर किया जा रहा इस रथ में समय दान बाबू लाल विश्वकर्मा, प्रभु राम वर्मा,रोहणी जंघेल,महोबिया दीदी,कृष्णकांत महोबिया,नीरज महोबिया, राधेश्याम देवांगन,चमेली सेन, तुलेश्वर कुमार सेन,नेहा सेन,तेजस्विनी सेन,मिथलेश पटेल आदि सहयोग कर रहे हैं। आज दिनांक 21/09/2025 दिन रविवार को घिरघोली,गभरा, ऊर्तुली, ढोड़िया, पुरेना, मुरई,कोर्राय,शाखा और भोरमपुर का भ्रमण किया गया शाम को दीप यज्ञ संपन्न कराया गया यह जानकारी तुलेश्वर कुमार सेन ने दिया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.