हमर सुंदर गांव फाउंडेशन दावनबोड द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन सम्पन्न
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत हमर सुंदर गांव फाउंडेशन दावनबोड के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संकल्प रक्तदाता सेवा संस्थान के साथ मिलकर रखा गया जिसमें ग्रामीण युवाओं ने शहरी निवासियों ने मानवता सेवा एवं शिक्षित होने का परिचय देते हुए
अपने गांव के मान सम्मान को गौरांवित किया रक्तदान से मानव शरीर को क्षति नहीं शारीरिक विकास का ऊर्जा एवं श्रोत मिलता है दुर्घटनाग्रस्त बीमार व्यक्ति एवं जरूरतमंदों को रक्त इस माध्यम से आसानी से उपलब्धता कराई जाती है अनेकों जिन्दगी को मौत के मुंह से वापस लाकर परिवार के अहम व्यक्ति की सुरक्षा होती है इससे बढ़कर कोई मानव सेवा नहीं कोई दान नहीं शिविर में 77 यूनिट रक्तदान कर युवाओं ने जागरूकता का परिचय दिया।उक्त अवसर पर श्रीमती दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास तारेख साहू डी एस पी टेसू लाल धुरंधर संदीप पांडे संकल्प रक्तदाता सेवा संस्थान अध्यक्ष पीलू राम वर्मा तोरण साहू अमित जैन सुभाष भट्टर जी पुमेष वर्मा शिवकुमार केवर्त कौशल्या तुरकिया सोहनलाल वर्मा प्रकाश ध्रुव आयोजक समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा रामकुमार वर्मा लक्ष्मण कुमार वर्मा अमृत लाल ध्रुव मनोहर साहू पंकज वर्मा प्रवीण वर्मा हमर सुंदर गांव सदस्य एवं ग्राम वासी सम्मिलित हुए।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.