जिला कबीरधाम
ड्राई डे के दिन ऊंचे दाम पर शराब बेचने का प्रयास करने वाले 2 कोचियों पर कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 6 पेटी अवैध शराब जप्त
आज दिनांक 02.10.2025 को गांधी जयंती एवं विजयदशमी जैसे पावन पर्व पर शासन द्वारा घोषित ड्राई डे के दिन थाना कुंडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना कुंडा एवं साइबर सेल की टीम ने ग्राम डाबरी, कोसमतरा रोड, थाना कुंडा में दबिश देकर अवैध शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। मौके से 6 पेटी (295 पाव, प्रत्येक में 180 ml) कुल अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
1. आसवन भास्कर पिता छोटेलाल भास्कर, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम डबरी थाना कुंडा
2. सुमन दिवाकर पिता दरबार, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम डबरी थाना कुंडा
दोनों आरोपी ड्राई डे के अवसर पर शराब को ऊँचे दामों पर बेचने की मंशा से अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे। दोनों ने शराब दुकान से पहले से ही शराब खरीद कर डंप करके रखा था और ड्राई डे के दिन बेचने के लिए ले जा रहे थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पाते के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया श्री भूपत धनेश्वरी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष मिश्रा तथा उनकी टीम और साइबर सेल की विशेष भूमिका से संपन्न हुई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपियों को मौके पर ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया और जप्तशुदा शराब एवं वाहन थाना लाकर वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा –
“त्योहार और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर शराबबंदी का उल्लंघन करना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि समाज की शांति व्यवस्था और सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी है। जो भी व्यक्ति ऐसे अवसर पर शराब का अवैध परिवहन या विक्रय करने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। कबीरधाम पुलिस की पैनी नजर जिले के हर कोने में है और किसी भी परिस्थिति में अवैध धंधे को पनपने नहीं दिया जाएगा। ऐसे अपराधियों को सीधे जेल की सलाखों के भीतर भेजा जाएगा।”
कबीरधाम पुलिस की यह कार्रवाई उन सभी के लिए सख्त चेतावनी है जो इस प्रकार के अवैध धंधे में संलिप्त हैं। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि जिले में अवैध शराब का परिवहन, भंडारण या बिक्री करने वाले, उनके सहयोगी और नेटवर्क से जुड़े लोग कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएंगे।
जिलेवासियों से अपील है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.