पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
पखांजूर : विद्या बाई नामदेव को शारदीय दुर्गा एवं काली पूजा समिति के दान पत्र में मिला पहला पुरस्कार - मोटरसाइकिल।
शारदीय दुर्गा एवं काली पूजा समिति, कापसी द्वारा आयोजित भव्य आयोजन में इस वर्ष दान पत्र (लॉटरी/ड्रॉ) के माध्यम से दिए गए पुरस्कारों में कापसी निवासी विद्या बाई नामदेव ने बाजी मारी है। उन्हें समिति की ओर से प्रथम पुरस्कार के रूप में एक शानदार होंडा साईन मोटरसाइकिल प्राप्त हुई है। हरफर निवासी हीरू नेताम को द्वितीय पुरस्कार होंडा स्कूटी एवं अन्य दानकर्ताओं को भी विभिन्न पुरस्कार दिया गया ।
समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय दुर्गा पूजा एवं काली पूजा के उपलक्ष्य में जन सहयोग और उत्साहवर्धन हेतु यह दान पत्र योजना आयोजित की गई थी। इस आयोजन में कापसी और आस-पास के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पुरस्कार की घोषणा होते ही, विद्या बाई नामदेव के परिवार और कापसी के निवासियों में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई। समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत छोटेकापसी के हाथों उनके पुत्र स्वतंत्र नामदेव को मोटरसाइकिल की चाबियां सौंपी। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य धार्मिक उत्सवों को भव्यता प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द बनाए रखना भी है।
विद्या बाई नामदेव ने इस अप्रत्याशित जीत पर समिति का आभार व्यक्त किया है और कहा कि यह उनके लिए किसी बड़े सौभाग्य से कम नहीं है।
समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने सभी दानदाताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि अगले वर्ष भी उन्हें ऐसा ही सहयोग प्राप्त होता रहेगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.