कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
कवर्धा, 4 अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की विशेष बैठक लेकर जिले के तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर जोर देते हुए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समय सीमा से बाहर लंबित मामलों का समाधान अविलंब किया जाए और किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, श्री सागर सिंह, श्री चेतन साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.बी. देवांगन, सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार बैठक में उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले में राजस्व प्रकरणों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न तहसीलों में कुल दर्ज प्रकरणों में चालू माह में 276 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से पांच वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों का शीघ्र निपटान, तीन से पांच वर्ष पुराने प्रकरणों का तीन दिवस के भीतर निराकरण तथा एक से तीन वर्ष पुराने 435 प्रकरणों का निपटान करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि प्रकरणों की समयबद्ध समीक्षा और निराकरण जिले की शासन प्रणाली की पारदर्शिता और सुदृढ़ता सुनिश्चित करता है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि लंबित मामलों में किसी प्रकार की अनदेखी या विलंब शासन के दृष्टिकोण और जनता की सुविधा के खिलाफ होगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध तरीके से किया जाए, ताकि जिले के नागरिकों को शासकीय सेवाओं का लाभ सुचारू रूप से मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि जनता से जुड़े मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरती जाए और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मामलों की नियमित समीक्षा की जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि अविवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, त्रुटि सुधार के प्रकरणों में अनावश्यक देरी न की जाए और तय समय सीमा के भीतर मामलों को सुलझाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि विवादित प्रकरणों के लिए पूर्व में निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन हो और इनके समाधान में गंभीरता बरती जाए। कलेक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने और नागरिकों को त्वरित सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे और अपने क्षेत्र के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर शीघ्र निपटान करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि नामांकन, सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, किसान किताब, आय, जाति तथा निवास प्रमाण पत्र जैसे राजस्व प्रकरणों का निराकरण समयबद्ध रूप से किया जाना आवश्यक है। जिन तहसीलों की प्रगति अपेक्षाकृत कम है, उन्हें विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.