जवाहर नवोदय विद्यालय में पोषण माह 2025 पर विशेष कार्यक्रम, बच्चों में स्वास्थ्य और पोषण की जागरूकता बढ़ाई
कवर्धा, 4 अक्टूबर 2025 – पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, कबीरधाम में पोषण माह 2025 के अंतर्गत बच्चों में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में "पोषण वाटिका", "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" और "राष्ट्रीय पोषण मिशन: एक अभियान" जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया। लगभग 131 विद्यार्थियों और 17 शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पोषण और स्वास्थ्य के महत्व को दर्शाते हुए पोस्टर भी बनाए, जिससे उनकी रचनात्मकता के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सही आहार, संतुलित जीवनशैली और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल को भविष्य में भी जारी रखने और बच्चों में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देने का संकल्प व्यक्त किया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.