भारी बारिश में मकान ढहने से प्रभावित परिवार को समाजसेवी आकाश अग्रवाल ने दी आर्थिक मदद।
गरीब परिवार का टूटा आशियाना – समाजसेवी आकाश अग्रवाल बने सहारा।
महासमुंद/पिथौरा। लगातार हो रही भारी बारिश ने ग्राम पंचायत जंघोंरा निवासी बालाराम चौहान पिता जनीराम चौहान का कच्चा मकान जमींदोज कर दिया। अचानक मकान ढहने से परिवार बेघर हो गया और बरसात के बीच खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी आकाश अग्रवाल शनिवार को स्वयं पीड़ित परिवार के घर पहुँचे। उन्होंने परिवार का हाल-चाल लिया और तुरंत ₹10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे हर संभव सहयोग करेंगे।
आकाश अग्रवाल ऐसे ही सेवा कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वे हमेशा जरूरतमंदों की सहायता हेतु आगे रहते हैं—चाहे आर्थिक सहयोग की बात हो, सामाजिक कार्य हो या किसी संकटग्रस्त परिवार की मदद। उनकी संवेदनशीलता और सेवा भावना ने समाज में एक मिसाल कायम की है।
मौके पर आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस दौरान गोविंद शर्मा जी ने भी अग्रवाल के साथ सहयोग किया।
पीढ़ीत परिवार ने समाजसेवी आकाश अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि कठिन समय में उनका यह सहयोग परिवार के लिए बड़ा सहारा साबित हुआ है। ग्रामीणों ने भी आकाश अग्रवाल के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.