राजनांदगांव
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) ने संभाला राजनांदगांव का पदभार।
आज दिनांक 27.10.2025 को नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एएसपी(ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर, एएसपी श्री राहुल देव शर्मा, सीएसपी श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) द्वारा सुश्री अंकिता शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
जिला राजनांदगांव के नये पुलिस कप्तान के आगमन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों का बैठक लेकर उन्हें उनके थाना/चौकी क्षेत्र के संबंध में बेसिक जानकारी, अपराधिक रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण अपराध की संक्षिप्त जानकारी लेकर उन्हें जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा, चाकूबाजी,
गुण्डा बदमाश व आसामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया साथ ही थाना व चौकी में आनेवाले आवेदकगणों से अच्छा व्यवहार करने को कहा गया। तत्पश्चात जनसंवाद कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओ से रूबरू होकर उन्हें एक साथ मिलकर संस्कारधानी राजनांदगांव में बेसिक पुलिसिंग, विजुअल पुलिसिंग एवं फिल्ड पुलिसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण करने, सुगम यातायात व्यवस्था बेहतर पुलिसिंग का आश्वासन दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा 2018 बैच की आई.पी.एस. अधिकारी हैं। उनकी प्रारंभिक नियुक्ति प्रशिक्षु आईपीएस जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, सीएसपी (सर्किल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) रायपुर, एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन) जिला जगदलपुर, नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के ओएसडी पद पर तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थी जिसके बाद जिला सक्ति में पुलिस अधीक्षक के रूप में दायित्व का निर्वहण सफलतापूर्वक किय गया है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.