ग्राम पंचायत मोहभट्टा में जनपद निधि से गौरा-गौरी रंग मंच का भूमि पूजन हुआ संपन्न
ग्रामवासियों ने जताया हर्ष, कहा— अब सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मिलेगा नया मंच
सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहभट्टा में आज जनपद निधि से निर्मित होने वाले गौरा-गौरी रंग मंच का भूमि पूजन विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ किया गया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत सभापति अश्वानी झगर पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “ग्राम मोहभट्टा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक विकास के लिए रंग मंच का निर्माण एक सराहनीय कदम है। इससे ग्रामीणों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को अपनी कला और परंपरा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।”
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मोहभट्टा के सरपंच महेंद्र कुमार वर्मा (विक्की), उपसरपंच सूर्या टंडन, पंचगण रेखा वर्मा, दिनेश वर्मा, रोहित साहू, मंजू धूरू, मधु वर्मा, रामनारायण धूरू, बलदाऊ वर्मा, ललित साहू सहित धुरू समाज के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने भूमि पूजन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जनपद पंचायत के प्रति आभार व्यक्त किया। सरपंच महेंद्र वर्मा ने कहा कि “गौरा-गौरी रंग मंच के निर्माण से ग्राम में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों को नई दिशा मिलेगी। यह मंच ग्राम के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा।”
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और ग्रामवासियों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और मिट्टी पूजन कर निर्माण कार्य के शीघ्र प्रारंभ की कामना की। ग्रामीणों में रंग मंच निर्माण को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.