जीकेपीडी कॉलेज, कर्पूरीग्राम की एनएसएस इकाई-02 के द्वारा स्वयंसेवकों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
केन्द्रीय योजना एनएसएस छात्रों का स्वैच्छिक संगठन है जो शैक्षणिक परिसर को समाज से सीधे जोड़ने में सक्षम- डॉ चौरसिया
दरभंगा बिहार। जीकेपीडी कॉलेज, कर्पूरीग्राम, समस्तीपुर की एनएसएस इकाई-02 के तत्त्वावधान में प्रधानाचार्य प्रो विद्यासागर ठाकुर की अध्यक्षता में नव नामांकित स्वयंसेवकों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज शासी निकाय के सचिव प्रो अनिशूर रहमान, मुख्य वक्ता के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया तथा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमारी, डॉ ममता कुमारी, प्रो विमल चौबे, प्रो रीता कुमारी, प्रो चन्द्रावती, प्रो विजय यादव, प्रो शशि कुमारी, प्रो पुष्पलता कुमारी, प्रो रामप्रवेश ठाकुर, प्रो ब्रजमोहन सारस्वत, प्रो प्रमोद पासवान, प्रधान लिपिक नित्यानंद ठाकुर, नन्दगोपाल राम सहित 50 से स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता डॉ आर एन चौरसिया ने एनएसएस के इतिहास, दर्शन, मूल लक्ष्य, उद्देश्य, लोगो, मोटो, लक्ष्य गीत, स्वयंसेवकों के आदर्श गुणों एवं जिम्मेदारियों आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्रीय योजना एनएसएस छात्रों का स्वैच्छिक संगठन है जो शैक्षणिक परिसर को समाज से सीधे जोड़ता है। डॉ चौरसिया ने कहा कि एनएसएस का मूल मंत्र "सेवा के माध्यम से शिक्षा" को व्यावहारिक रूप से सीखने का अवसर छात्रों को प्रदान करना है। ओरिएंटेशन प्रोग्राम एक विशेष शैक्षणिक एवं प्रेरक आयोजन है, जिससे नए स्वयंसेवकों को काफी लाभ होता है। मुख्य अतिथि प्रो अनिशूर रहमान ने कहा कि एनएसएस के छात्र-छात्राएं सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत होते हैं। इसमें विभिन्न धर्मों, जातियों, भाषाओं एवं क्षेत्रों के छात्र एक-दूसरे के साथ मिलकर आपसी एकता, भाईचारा एवं सहयोग की भावना से समाजसेवा का कार्य करते हैं, जिससे उनका व्यावहारिक ज्ञान बढ़ता है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास एवं चरित्र निर्माण होता है।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो विद्यासागर ठाकुर ने कहा कि एनएसएस से छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता, राष्ट्रभक्ति तथा संगठन कौशल का विकास होता है। ओरियंटेशन कार्यक्रम में कई शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार रखें। स्वागत एवं संचालन करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमारी ने कहा कि एनएसएस का लक्ष्य गीत- "उठें उठें समाज के लिए उठें...." एक उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायक गीत है जो इसके महत्व एवं उद्देश्यों को भी दर्शाता है। धन्यवाद ज्ञापन प्रो विजय कुमार यादव ने किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.