बिलासपुर में भगवान बिरसमुंडा की 150 वीं जन्म जयंती का आयोजन 15 नवंबर 2025 को
बिलासपुर। आदिवासी समाज(जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम समिति) द्वारा के द्वारा 15 नवम्बर 2025 दिन शनिवार को भगवान बिरसमुंडा जी की 150 वीं जन्म जयंती बिलासपुर के पुलिस ग्राउण्ड में भव्य आयोजन किया जाएगा। विषेश रूप से मनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मातृ शक्ति, युवा शक्ति, पितृ शक्ति आवे, एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे।कार्यक्रम मे हमारे समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ पूरी भारत देश के हजारों आदिवासी नायकों की वीरगाथा बताया जाएगा ,यानी आदिवासी नायकों की गौरवशाली इतिहास बताया जाएगा।हमारे समाज के लिये एक सुनहरा अवसर है, आइये हम इस यादगार पल की साक्षी बने।एवं अपने समाज की इतिहास को जाने।
कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार होगी।
(1)कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छ, ग,शासन ।
(2) सभा पुलिस ग्राउण्ड में होगी।
(3)छात्रावास बूढ़ादेव स्थल में पूजा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी।
(4)समाज के सभी ब्यक्तियो के लिए सुबह 09 बजे दोपहर 12 तक भोजन की ब्यवस्था आदिवासी छात्रावास जरहाभाठा में रहेगी।
(5)आदिवासी छात्रावास जरहाभाठा बिलासपुर से सुबह 11बजे रैली निकलेगी।
(6)सभा स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समाज प्रमुखों का उद्बोधन दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक होगी।
(7)माननीय मुख्यमंत्री जी एवं सभी अतिथियों का आगमन दोपहर 02 बजे होगी।
(8)दोपहर 02 के बाद माननीय मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, एवं समाज प्रमुखों का स्वागत व उदबोधन होगी।
(9)बस्तर से आये हमारे समाज की मनमोहक मांदरी नृत्य देखने को मिलेगा।
(10)बिलासपुर जिले के सभी ब्लाकों मस्तूरी, बिल्हा,तखतपुर कोटा एवं बिलासपुर नगर से करमा नृत्य, डंडा नृत्य, ईशर गौर, सुवा नृत्य ,भोजली की मनमोहक प्रस्तुति होगी।
(11)सभी संस्कृति दल को सम्मानित किया जाएगा।।
(12)समाज के विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त लोगो को समिति के तरफ सम्मान किया जयेगा।।
नोट:- सभी सामाजिक बंधुओं से विनम्र आग्रह है कि समय का विशेष ध्यान रखें, एवं सुबह 09 बजे तक आदिवासी छात्रावास जरहाभाठा में पहुंचने की कष्ट करें ताकि भोजन समय पर मिल सके एवं रैली समय पर निकाल सके।।
जय बिरसमुंडा , जय आदिवासी
विनीत:- जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम समिति बिलासपुर छ, ग।।
CNI NEWS बिलासपुर से दिलीप सोनवानी की रिपोर्ट
खबर हेतु कॉल करे
9340810592


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.