जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल – ₹17.10 लाख की दो सीसी रोड का हथबंद में भूमि पूजन सम्पन्न
हथबंद। सिमगा विकास खंड के हथबंद में जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल ने ग्राम पंचायत हथबंद में दो महत्वपूर्ण सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमि पूजन विधि-विधान के साथ सम्पन्न किया।इन कार्यों की कुल लागत ₹17,10,000 निर्धारित है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आनंद यादव जी, विधायक प्रतिनिधि श्री करण वर्मा जी एवं पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री संजू वर्मा जी ने भी भूमि पूजन में भाग लिया और निर्माण कार्यों की औपचारिक शुरुआत की।
ग्राम पंचायत के लिए स्वीकृत मार्ग एवं लागत:शुक्ला जलपान गृह से बाजार चौक तक सीसी रोड – ₹7,10,000 यात्री प्रतीक्षालय से भावना क्लीनिक तक सीसी रोड – ₹10,00,000 इस निर्माण से ग्रामवासियों को दैनिक आवागमन में सुविधा मिलेगी।बाजार चौक मार्ग व्यापारियों एवं खरीदारों के लिए लाभकारी होगा, जबकि भावना क्लीनिक मार्ग स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को सरल बनाएगा।भाजपा नेतृत्व में विकास कार्य: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी और विधायक एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा जी के मार्गदर्शन में हथबंद में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरपंच–पंच, भाजपा मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।ग्राम पंचायत हथबंद के सरपंच ढालेश्वरी नरेश अनंत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण सहयोग से गांव में विकास कार्य और तेजी से आगे बढ़ेंगे।आज का कार्यक्रम हथबंद की विकास यात्रा और जनसहभागिता का सशक्त प्रतीक रहा।मुख्य रूप से जनपद सदस्य खोमलाल साहू, बबलू पटेल, डॉ. रोहित वर्मा, पंच मूलचंद टंडन, संतोस दिवान, संतराम धुव्र, विजय निषाद, मंडल कोशाध्यक्ष झाला राम वर्मा, उपाध्यक्ष धन्ना धनेश्वर निषाद, मिडिया प्रभारी प्रकाश पाल एवं समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.