जिले में अवैध धान पर कार्रवाई जारी
शुक्रवार को कुल 2986 कट्टा धान जब्त
कलेक्टर पहुंचे अंतर्राज्यीय जांच चौकी टेमरी, नर्रा और खट्टी
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुंद 28 नवम्बर 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में शासन के मंशानुरूप कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अवैध धान भंडारण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने संयुक्त टीम द्वारा सतत निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात एवं आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व, मंडी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल 2986 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। वहीं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह प्रतिदिन धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप धान खरीदी में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। किसानों के हित सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने आज बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्राज्यीय जांच चौकी टेमरी, नर्रा, खट्टी तथा धान खरीदी केन्द्र परसुली का मुआयना किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, एसडीएम नमिता मारकोले, तहसीलदार श्री नीतिन ठाकुर मौजूद थे।
शुक्रवार को भी अवैध परिवहन, भंडारण और विक्रय के लिए प्रयास कर रहे लोगों के विरूद्ध अलग-अलग कार्रवाई की गई। जिसमें पिथौरा अंतर्गत एसडीएम श्री बजरंग वर्मा के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा ग्राम श्रीरामपुर में मायाधार के घर से 81 कट्टा धान जब्त कर मंडी सचिव को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसी तरह ग्राम छूवालीपतेरा में दयाराम जांगड़े के घर से 320 बोरी संदिग्ध धान मिला, जिसे राजस्व टीम ने जब्त कर मंडी अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसी तरह बसना अंतर्गत एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा के नेतृत्व में ग्राम जामनीडीह में दो प्रकरणों में 589 कट्टा एवं 53 कट्टा धान जब्त किया गया। वहीं ग्राम पल्सापाली के दो प्रकरण में 133 कट्टा एवं 59 कट्टा धान एवं 153 कट्टा धान ग्राम बांसुला मे जब्त किया गया। इसके अलावा, ग्राम मोहका में 55 कट्टा अवैध धान जप्त किया गया।
सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत एसडीएम अनुपमा आनंद के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चारभाठा में 400 कट्टा अज्ञात अवैध धान तथा ग्राम सिंगबाहल में उपेंद्र साहू के घर व्यापारी दीपक साहू का 260 कट्टा अवैध धान जब्त कर थाना सिंघोड़ा को सुपुर्द किया गया। वहीं ग्राम चिराकूटा में आनंद प्रधान के घर और गोदाम से कुल 488 कट्टा एवं 160 कट्टा धान पाया गया जिसे राजस्व टीम द्वारा जब्त कर थाना सिंघोड़ा को सुपुर्द किया गया। साथ ही ग्राम कोइलबाहल में 235 कट्टा धान जप्त किया गया है। जिला प्रशासन ने बताया कि जिले में अवैध धान के परिवहन, खरीदी एवं भंडारण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.