शिक्षिका का अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - गरीबी व कर्ज की झूठी कहानी सुनाते हुये सहानुभूति अर्जित करके शिक्षिका का अपहरण कर पांच लाख रूपये फिरौती मांगने के आरोपी को थाना छावनी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 28 नवम्बर को प्रार्थी पति द्वारा थाना छावनी में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया कि इसकी पत्नी इसे फोन कर बताई कि अपने कार्यस्थल स्नेह सम्पदा स्कूल जा रही है और घर से निकली थी। प्रार्थी के मोबाईल पर प्रातः उसकी पत्नी के मोबईल से काल कर अज्ञात व्यक्ति ने इसे कहा कि उसकी पत्नी को किडनैप कर लिया गया है और फिरौती की रकम पांच लाख रूपये की मांग किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 615/2025 धारा 140(2) , 127(8) , 308(5) बीएनएस एवं 66-डी आईटी एक्ट कायम कर तत्काल एसीसीयू ,थाना एवं अन्य पुलिस टीमों के साथ मुखबिर एवं टेक्निकल टीमों को सक्रिय कर साक्ष्य एकत्र किये गये। स्नेह सम्पदा स्कूल में बच्चों को लाने-ले-जाने वाले आटो के चालक इन्तखाब आलम सुभाष चौक, केम्प-1 से पूछताछ किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि विगत दो - तीन वर्षों से अपहृता को भिलाई से स्नेह सम्पदा मूक बधीर शाला बच्चों के साथ लाना - ले जाना करता था। इसी दौरान अपहृता से अपनी गरीबी व कर्ज का वास्ता देकर झूठी कहानी सुनाकर अपहृता की सहानुभूति अर्जित कर लिया था , जिससे अपहृता उस पर तरस खाकर विभिन्न अवसरों पर रकम देती थी। घटना दिनांक को महिला का अपहरण की धमकी देकर आटो चालक इन्तखाब आलम ने अपहृता के पति से पांच लाख रूपये वसूलने की योजना बनाया व उसे धमकी दिया कि रकम नहीं देने पर पीड़िता को नुकसान पहुंचायेगा , किन्तु पुलिस की सक्रियता से आरोपी पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी से मोबाइल , अपहृता का सीम और आटो जप्त कर लिया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना छावनी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी -
इन्तखाब आलम उम्र 42 वर्ष सुभाष चौक , केम्प-1 छावनी , जिला - दुर्ग (छत्तीसगढ़)।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.