रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
तहसील साहू संघ धरसींवा के संगठन सचिव निर्वाचित हुए अनिल साहू
खरोरा
तहसील साहू संघ धरसींवा के चुनाव ग्राम पंचायत सेमरिया में संपन्न हुआ l जिसमें तहसील के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए l निर्वाचित पदाधिकारी में अध्यक्ष लेखराम साहू , उपाध्यक्ष फूलचंद साहू , महिला उपाध्यक्ष मंजू साहू , संगठन सचिव अनिल साहू , महिला संगठन सचिव खोम बाई साहू निर्वाचित हुए l अपने नियुक्ति पर अनिल साहू ने जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष देवनाथ साहू , न्याय प्रकोष्ठ डॉ दूजराम साहू , धरसीवां तहसील अशोक साहू , चूड़ामणि साहू , सुरेश साहू , राजेश साहू , थलेश्वर साहू , कमल साहू , ईश्वर साहू , परिक्षेत्र , ग्राम इकाई , समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए साहू समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए कंधे से कंधे मिलाकर के हर संघर्ष में साथ देने की बात कही l अनिल साहू की नियुक्ति से धरसीवां अंचल के समाज के युवाओं में खुशी की लहर व्याप्त है l


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.