श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान उत्सव में श्रीकृष्ण जन्म की कथा : अशवंत तुषार साहू
महासमुंद मे साहू परिवार स्व.बिन्दा साहू, स्व.हरीश साहू का बारसी पर आयोजित । श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान उत्सव में आमासिवनी से पधारे कथाव्यास अशोक महाराज के द्वारा कथा के चौथे दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया। इस कार्यक्रम के यजमान सतीश साहू गीता साहू व साहू सपरिवार थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू मौजूद थे । कथा का पूजन पंडित अशोक कृष्णा महाराज के द्वारा मंत्रोच्चारण से करवाया गया। श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। कृष्ण जन्म की खुशी में मंगलवार को कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री तील लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया तथा भक्तों ने नाच कूदकर नंदोत्सव मनाया। इस अवसर पर लक्ष्मी नाथ साहू,लल्ली साहू,डिंपल साहू, यशराज साहू, प्रेम साहू, प्रियांशु साहू सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.