कुदारीबाहरा खण्ड का हिंदू सम्मेलन हेतु बैठक बरोली में संपन्न हुआ
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
दिनांक 9 :11 :2025 दिन रविवार को कुदारीबाहरा खण्ड का हिंदू सम्मेलन हेतु बैठक बरोली में संपन्न हुआ, विदित हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में बसना प्रखंड के सभी 17 करो में हिंदू सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजन होना है, इस निमित्त कुदारीबहारा खंड का बैठक बरोली में संपन्न हुआ, बैठक में हिंदू सम्मेलन के बसना प्रखंड सयोजक व विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बसंत देवता एवं बसना प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश डडसेना शामिल हुए, कुदारीबहारा खंड में कुदारी बाहरा ,केरामुंडा ,कुरचुडि ,कपसाखूंटा, केहरपुर ,गणेशपुर, इंदरपुर, जेवरा, अमापाली ,हाड़ापथरा ,बरोली मेदिनीपुर को मिलाकर कुल 12 गांव आते हैं, जिसमें कि हिंदू सम्मेलन खंड का कार्यक्रम कपसाखुंटा में होना तय हुआ, कार्यक्रम 21 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक होगा और कीर्तनधारा इस कार्यक्रम में भव्य रूप से कराया जाएगा, हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए खंड टोली का गठन किया गया ,जिसमें की संयोजक केशव साव ,कार्यक्रम प्रमुख लोकेंद्र प्रधान, व्यवस्था प्रमुख देवानंद साव ,प्रचार प्रसार प्रमुख दिलीप साव, कोषाध्यक्ष सुंदरमणी साव, सहसंयोजक अलेख यादव ,सह कार्यक्रम प्रमुख प्रहलाद साव, सह प्रचार-प्रसार प्रमुख नरेश साव सह कोषाध्यक्ष मोतीलाल केहरपुर को सर्वसम्मति से दायित्व दिया गया, इस बैठक में खंड के सभी गांव से गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए एवं हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम को दिव्य एवं भव्य रूप से करने के लिए उत्साहित हैं।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.