गौवंश के साथ हो रही क्रूरता रोकने एवं खेतों मे पराली जलाने वालों पर कार्यवाही करने को लेकर विहिप बजरंगदल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बलौदाबाजार:- विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा जिले में लगातार गौवंश के साथ हो रही क्रूरता हैवानियत से दुखी होकर इसकी रोकथाम एवं गौवंश के संरक्षण संवर्धन एवं सुरक्षा को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंपा जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों में जिले मे गौवंश के साथ क्रूरता एवं हत्या की दिल दहला देने वाली तस्वीरेँ सामने आई हैं जिसमे भाटापारा मे बछड़े को हलाल करने एवं कोलिहा सिमगा मे जिवित बछड़े का पैर काटकर ले जाने की घटनाएं प्रमुख हैं ये दोनों ही घटनाएं अत्यंत विभत्स निंदनीय क्रूर एवं दुखद हैं तथा जानबूझकर की गई प्रतीत हो रही हैं दोनों ही घटनाओं में आरोपियों की मंशा धार्मिक भावनाएं भड़काने हिंदू समाज को उद्वेलित करने एवं जिले की शांति भंग करने की रही है ऐसे मामलों मे आरोपियों पर सख्त कार्यवाही कर ऐसी घटनाओं की रोकथाम एवं गौवंश के संरक्षण के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला कार्यकारिणी की कुछ मांगें एवं सुझाव दिए जिसमे गौहत्यारों पर हत्या जैसी गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया जाए,जिले में संचालित हो रहे मांस मटन की दुकानों को निर्धारित स्थानों पर संचालित करवाया जाए ,मांस मटन की दुकानों का लाईसेंस जारी किया जाए जिसमें की स्थानीय व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाए,मांस मटन की दुकानों की साफ सफाई और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की जाए,अवैध रूप से एवं खुले में कहीँ भी संचालित मांस मटन की दुकानों को तत्काल प्रतिबंधित किया जाए,जिले में संचालित मवेशी बाजारों का लाईसेंस निरस्त कर नए सिरे से समीक्षा कर लाईसेंस जारी किए जाएं,किसानों को पराली ना जलाने एवं पैरादान को बढावा देने के लिए धान खरीदी मे पैरा या पैराकट्टी खरीदी को भी खेत के क्षेत्रफल के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।जिससे की पर्याप्त मात्रा में पैरा संग्रहित हो पाएगा। विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने कहा कि उपरोक्त मागों एवं सुझाव पर विचार कर अमल करने से गौवंश के संरक्षण संवर्धन एवं उनकी सुरक्षा मे सहायता मिल सकती है। तत्काल इस पर चर्चा कर स्थाई समाधान निकाला जाए। ऐसा आग्रह संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से किया। उक्त अवसर पर विहिप जिला मंत्री रामकुमार साहू(दुलदुला),जिला उपाध्यक्ष बिसौहाराम वर्मा (कौड़िया), बजरंगदल जिला संयोजक केवल साहू(बनसांकरा), मातृशक्ति संयोजिका आरती सर्राफ, लता वर्मा, जागेश्वर पटेल गौसेवक, गौरक्षा प्रमुख नारायण यादव,दीपक साहू, तिलकराम वर्मा, रामकुमार साहू, तिरिथ राम निषाद, किरण साहू, शांति साहू, ममता टिकरिहा आदि उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.