जिला अस्पताल कबीरधाम में मॉडल आपदा प्रबंधन योजना के सशक्त क्रियान्वयन की शुरुआत
कवर्धा 25 नवंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल कबीरधाम में मॉडल आपदा प्रबंधन योजना के प्रभावी एवं सुदृढ़ क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से महत्वपूर्ण गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। विगत वर्ष हेल्थ सिस्टम इमरजेंसी प्रिपेयर्डनेस विषय पर राज्य एवं संभाग स्तर पर आयोजित व्यापक प्रशिक्षण के आधार पर राज्य के 7 चयनित जिलों में अस्पताल आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया, जिसमें कबीरधाम जिला भी सम्मिलित है।
इस मॉडल को व्यवहारिक रूप से लागू करने के उद्देश्य से यूनिसेफ द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ श्रीमती वंदना चौहान को जिलों के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया गया है, जो जिला अस्पतालों को हैंडहोल्डिंग, तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान कर रही हैं। जिला अस्पताल कबीरधाम में संपूर्ण प्रक्रिया सिविल सर्जन डॉ. केशव कुमार ध्रुव के नेतृत्व एवं निर्देशन में सतत रूप से संचालित की जा रही है। इसी क्रम में जिला अस्पताल परिसर में एक बहु-विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें फायर विभाग, विद्युत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। बैठक में अस्पताल की आपातकालीन तैयारियों, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा, संरचनात्मक मजबूती एवं आपदा स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली पर विस्तृत चर्चा की गई, ताकि आपदा प्रबंधन तंत्र को अधिक प्रभावी और व्यवहारिक स्वरूप प्रदान किया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. के. तुर्रे, सिविल सर्जन डॉ. केशव कुमार ध्रुव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सलिल मिश्रा, आर.एम.ओ. डॉ. जितेन्द्र वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षित टुवानी सहित जिला अस्पताल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही यूनिसेफ स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र सिंह द्वारा भी तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस पहल से जिला अस्पताल कबीरधाम की आपदा प्रबंधन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने में सहायता मिलेगी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.