जिला सिवनी मध्यप्रदेश
लखनादौन पुलिस ने किया अलग-अलग स्थानों में हुई चोरी का खुलासा
सी एन आई न्यूज सिवनी दिनांक 27/11/2025 लखनादौन पुलिस द्वारा शातिर नकबजन को गिरफतार कर अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी का खुलाशा करने में बडी सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 23/10/2025 को प्रार्थी दीपक कुमार अग्रवाल पिता श्री स्व. शंकरलाल अग्रवाल उम्र 47 साल निवासी लखनादौन द्वारा रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 22/10/25 के 20/00 बजे से दिनाँक 23/10/2025 के 12/00 बजे दिन में किसी अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोडकर 03 जोडी चाँदी की पायल, 5000 रु. नगदी तथा किचन में रखे 02 गैस सिलेडंर ये चोरी कर ले गये रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 509/2025 धारा 331 (4), 305 बीएनएस का व दिनांक 17/02/2025 को प्रार्थी हितेश यादव पिता स्व. मुन्नालाल यादव उम्र 45 साल निवासी लखनादौन ने बताया कि मैं शासकीय क्वार्टर की देख रेख करता हूँ दिनाँक 14/02/2025 के दरम्यानी रात 10/00 बजे से दिनाँक 15/02/2025 के सुबह 10/00 बजे के बीच शासकीय क्वार्टर नगर परिषद के पीछे से 02 गैस सिलेडर चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 89/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।
वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर सी.सी.टी.व्ही फुटेज व तकनीकी आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश कर पतारसी की गई। संदेही प्रीतम जोगी पिता सीताराम जोगी उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्र.03 लखनादौन पर संदेह होने पर प्रकरण के संबंध में हिकम अमली से पूछताछ करने पर चोरी करना जुर्म स्वीकार किया आरोपी प्रीतम जोगी से चोरी किये गये 04 गैस सिलेडंर एवं 01 पीतल की कसेडी जप्त किया गया। गिरफतार आरोपी प्रीतम जोगी पिता सीताराम जोगी उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्र.03 लखनादौन का निगरानी बदमाश है, जिसके विरूद्व जिला सिवनी में कई अपराध दर्ज है आरोपी प्रीतम जोगी द्वारा थाना लखनादौन क्षेत्र में पूर्व में भी चोरी के मामलों में अपने साथियों के साथ गिरफतार हो चुका है।
गिरफतार आरोपी – प्रीतम जोगी पिता सीताराम जोगी उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्र.03 लखनादौन
जप्त मसरूका – 4 गैस सिलेंडर कुल रूपये 12000 हजार रूपये एवं 01 पीतल की कसेडी कुल रुपये 2000
ड्यूटी पुलिस कर्मी – निरीक्षक के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, सउनि. महेश उइके, आर. धनेश्वर यादव, आर 405 सूरज मेहरा, आर 689 ओमप्रकाश धुर्वे, आर. 498 राजकुमार साहू का सराहनीय योगदान रहा।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.