मारपीट और लूट करने के तीन आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - मां बहन की अश्लील गाली गलौज व हाथ मुक्के से मारपीट कर दवाई छिड़कने के मशीन , मोबाइल और नगदी रकम लूट करने के तीन आरोपियों को चौकी जेवरा सिरसा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार बजरंग पारा कोहका निवासी हरिशंकर विगत दिवस 25 अक्टूबर को शाम लगभग पांच बजे घर में काम करने वाले अभिषेक के साथ ग्राम करंजा भिलाई ढौर रोड में स्थित अपने खेत की देखरेख करने के लिये गया था। जहां देर शाम लगभग साढ़े सात बजे के दो लोग अपने बाईक से उसके खेत में आकर बात करने के लिये प्रार्थी से मोबाईल फोन मांगे , तो प्रार्थी ने उन लोगो को अपना मोबाईल फोन लगाने के लिये दे दिया। बात करने के बाद फोन वापस मांगने पर उक्त दोनों लड़कों के द्वारा प्रार्थी से माँ बहन की अश्लील गाली गलौज व हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे व मारपीट करने के बाद वे दोनो हरिशंकर के खेत से दवाई छिड़कने का मशीन व उनका मोबाईल रियल मी कंपनी का एवं 5000 रूपये नगद को लूट कर ले गये। उक्त घटना के संबंध में आहत के पुत्र रजत कुमार के द्वारा 04 नवम्बर को चौकी जेवरा सिरसा मे रिपोर्ट दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 296 , 309 (6)बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान ग्राम करंजा भिलाई के ही रहने वाले संदेही दुर्गेश पटेल उर्फ पिन्टू , गोवर्धन पटेल एवं डिकेश पटेल को घेराबंदी कर पकड़ा जाकर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उपरोक्त अपराध घटित करना स्वीकार किये। इन तीनो ने लूट किये रकम 5000 रूपये को खा पीकर खर्च करना एवं लूट किये मोबाईल को डिकेश सिन्हा द्वारा तालाब में फेंक देना बताया।कीटनाशक छिड़कने वाले मशीन को अपने पास रखना बताने पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को आरोपी गोवर्धन पटेल से एवं खेत में कीटनाशक छिड़कने के स्पेयर मशीन को दुर्गेश पटेल से बरामद किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से चौकी जेवरा सिरसा - थाना पुलगांव पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण -
दुर्गेश पटेल उर्फ पिन्टू , गोवर्धन पटेल और डिकेश पटेल तीनो निवासी ग्राम - करंजा (भिलाई) , जिला - दुर्ग (छत्तीसगढ़)।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.