सतनामी समाज बसना के नये कार्यकारिणी का गठन
पोसराम धृतलहरे अध्यक्ष,छोटेलाल टण्डन सचिव मनोनीत
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना के ब्लाक मुख्यालय मे सतनामी समाज नगर इकाई के नये कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से किया गया ।
समाज के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अभय धृतलहरे, वरिष्ठ समाज सेवी अक्तिराम ओग्रे,भंवरपुर परिक्षेत्र सतनामी समाज प्रमुख ईश्वर भारद्वाज के मार्ग दर्शन में सामाजिक गतिविधियों के संचालक के लिए नये कार्यकारिणी का गठन करते हुए समाज के नगर जनों की बैठक कर सर्व सहमति से
नये कार्यकारिणी मे पोसराम धृतलहरे को पुनः सतनामी समाज बसना नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
छोटेलाल टण्डन को
सचिव व वीरेन्द्र कोसरिया को सह सचिव बनाया गया है ।
संतराम भारद्वाज कोषाध्यक्ष बनाये गये।
मनोज गहरेवाल
सलाहकार तथा कार्यकारिणी मे टायलेन्द्र चौलिक,ललित धृतलहरे, बोधन कोसरिया, रूप सिंह चौलिक,ताराचंद धृतलहरे, नंदलाल कोसरिया, परमानंद धृतलहरे, नरेश ओग्रे,उदय जांगड़े, गुनप्रसाद धृतलहरे, गुंजराम सायतोड़े, नंदकिशोर सोनवानी, विजय बार्ले, रामनारायण मन्नाडे, बंधु कुर्रे, नेहरू रात्रे, नरेन्द्र धृतलहरे, हेमसागर भारद्वाज, ताराचंद सोनवानी, ओमप्रकाश रात्रे,मनोज मोहन अजगले,संजय चतुर्वेदी फगनु रात्रे, साधुराम गहरे, इन्द्रकुमार, श्याम टण्डन, प्रभात धृतलहरे को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया ।
समाज के संरक्षक अभय धृतलहरे एवं सलाहकार मनोज गहरेवाल,अक्तिराम ओग्रे,ईश्वर भारद्वाज ने सभी नये दायित्व वान पदाधिकारियों को बधाईयाँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.