Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, November 16, 2025

एसएसपी विजय अग्रवाल ने की किसान भाईयों से सतर्क रहने की अपील धान खरीदी केंद्रों में पोस्टर लगाकर की जा रही जागरूकता

 एसएसपी विजय अग्रवाल ने की किसान भाईयों से सतर्क रहने की अपील 



धान खरीदी केंद्रों में पोस्टर लगाकर की जा रही जागरूकता


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


दुर्ग - धान खरीदी सीजन में किसानों की आर्थिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये दुर्ग पुलिस द्वारा व्यापक जागरूकता पोस्टर जारी किया गया है। सभी नागरिकों से इस संदेश को अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाकर सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। धान खरीदी का सीज़न शुरु हो गया है और इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खातों में पूरे साल की मेहनत का पैसा आता है। इसी दौरान उठाई गिरोह और साइबर अपराधी सबसे अधिक सक्रिय हो जाते हैं। दुर्ग पुलिस आप सभी किसानों से अपील करती है कि पैसे की सुरक्षा के लिये सतर्क रहें , अनजान लोगों से दूरी बनाये रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। पैसे जमा या निकासी करते समय अपनी जानकारी किसी को ना बतायें। मदद चाहिये तो केवल बैंक के कर्मचारी से ही लें। बैंक में मौजूद अनजान लोग मदद के बहाने धोखा धोखा दे सकते हैं , इसलिये उनसे दूरी बनाये रखें। पैसे निकालने के बाद नोटों की गिनती हमेशा बैंक के अंदर ही पूरी करें। बाहर सड़क या दुकान के सामने नोट गिनना सुरक्षित नहीं है। ऐसे मौके पर उठाई गिरोह आसानी से पैसे छीन सकते हैं , इसलिये पैसा बाहर ना दिखायें। बैंक से आते या जाते समय अपने पैसों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। पैसा हमेशा शरीर से सटाकर रखे गये बैग में रखें ताकि कोई आसानी से हाथ ना लगा सके। ऐसा करने से चोरी और लूटपाट की संभावना कम होती है। सुरक्षा को सबसे पहले रखें और हर समय सतर्क रहें। बैंक आने या जाने के समय किसी मित्र या परिवार के सदस्य को साथ लेकर जायें। गाड़ी को बैंक के बाहर पार्क करते समय आसपास ध्यान रखें और देखें कि कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं है। यदि आपको आसपास किसी पर संदेह हो , तो तुरंत कंट्रोल रूम 9479192099 या 112 पर संपर्क कर सूचना दें।अगर बैंक से लौटते समय आपको लगे कि कोई व्यक्ति आपका पीछा कर रहा है या संदिग्ध तरीके से देख रहा है , तो सीधे घर ना जायें बल्कि ऐसी स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुँचें और पुलिस की मदद लें। परिवार के सदस्य को साथ लेकर घर जाना अधिक सुरक्षित रहता है। पैसे निकालने के बाद उन्हें गाड़ी की डिक्की में रखने से बचें , क्योंकि डिक्की का ताला अपराधी आसानी से तोड़ लेते हैं। अपराधी भीड़ में मौका देखकर गाड़ी के आसपास घूमते हैं और तरकीब से पैसा निकाल लेते हैं। इसलिये निकली हुई राशि हमेशा साथ रखें और हर समय सावधान रहें। बैंक से पैसे निकालने के बाद बिना रुके सीधे अपने घर या गंतव्य स्थान पर जायें। रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति की बातों में ना आयें। होटल , दुकान , चाय या खरीदारी के लिये रुकने पर चोरी की घटनायें अधिक होती हैं। पैसे लेकर रुकना बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। किसान भाइयों आपकी व्यक्तिगत जानकारी सबसे महत्वपूर्ण है। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने एटीएम नंबर , आधार नंबर , पैन कार्ड , बैंक पासबुक या किसी भी दस्तावेज की जानकारी ना दें। इन जानकारियों से धोखा बहुत जल्दी हो सकता है। अपने बैंक कार्ड , क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का पासवर्ड , पिन , ओटीपी किसी को भी ना बतायें। अपराधी बैंक कर्मचारी बनकर कॉल करते हैं और ओटीपी मांगकर खाते से पैसे निकाल लेते हैं। बैंक कभी भी फोन पर ओटीपी नहीं मांगता यह शत प्रतिशत फ्रॉड होता है। किसी भी अनजान लिंक , संदेश , लॉटरी , बीमा या पुरस्कार वाले मैसेज पर विश्वास ना करें। इन लिंक पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल या बैंक अकाउंट हैक हो सकता है। शक होने पर तुरंत उस नंबर को ब्लॉक करें और सावधान रहें। फेसबुक , व्हाट्सऐप या किसी भी सोशल मीडिया पर आये बैंक या पैसों से जुड़े संदेशों पर तुरंत भरोसा ना करें। अपराधी फर्जी लिंक या एपीके फ़ाइल भेजकर आपके मोबाइल और खाते से पैसे निकाल लेते हैं। किसी भी जानकारी की पुष्टि हमेशा बैंक शाखा या आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर ही करें। केवाईसी करने के नाम पर आने वाले कॉल या मैसेज पर बिल्कुल विश्वास ना करें। केवाईसी अपडेट का बहाना बनाकर अपराधी आपका पिन , पासवर्ड और ओटीपी माँगते हैं। खाता बंद होने की धमकी भी देते हैं यह सब फ्रॉड होता है। केवाईसी हमेशा बैंक शाखा में जाकर ही करायें। आजकल अपराधी आपकी आवाज़ जैसी आवाज़ बनाकर कॉल करते हैं और पैसों की मांग करते हैं। सिर्फ आवाज़ से किसी पर भरोसा ना करें पहले वीडियो कॉल करें , पहचान की पुष्टि करें और तभी कोई निर्णय लें। ऐसी कॉल आते ही शांत रहें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। सतर्क रहें , सुरक्षित रहें।अपराधी खुद को पुलिस/सीबीआई का अधिकारी बताकर कहते हैं कि आपका सिम , आधार या बैंक किसी अपराध में पकड़ा गया है। ऑनलाइन पैसे जमा करवाने का दबाव बनाते हैं। याद रखें पुलिस कभी फोन पर गिरफ्तारी नहीं करती , यह पूरा धोखा है। अपने बैंक का लेन-देन , पैसा कब निकाला या कितना निकाला ऐसी जानकारी किसी से ना बतायें। यह जानकारी फैलने पर कोई भी व्यक्ति आपका फायदा उठा सकता है। अपनी आर्थिक जानकारी गोपनीय रखना ही सुरक्षित रहने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके साथ ही फर्जी ग्राहक सेवा से बचकर रहें।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad