उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सुदूर वनांचल क्षेत्र का किया दौरा, क्षेत्रवासियों से किया सीधा संवाद
उपमुख्यमंत्री ने ग्राम बालवाड़ी राजाढार, तरैयाबहरा, बोथी, झलमला एवं शीतलपानी पहुँचे, ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठकर की चर्चा
कवर्धा 17 नवंबर 2025। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज बोड़ला विकासखंड के बैगा बाहुल्य सुदूर वनांचल क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री अपने सहज और सरल अंदाज में गांव वालों के बीच ज़मीन पर बैठकर उनसे खुलकर बातचीत करते नज़र आए। ग्रामीणों ने भी अपने मुखिया को अपने बीच पाकर बिना झिझक अपनी मन की बातें उनके सामने रखीं। अपने भ्रमण के दौरान वे ग्राम बालवाड़ी राजाढार, तरैयाबहरा, बोथी, झलमला एवं शीतलपानी पहुँचे, जहां उन्होंने जनचौपाल आयोजित कर ग्रामीणों से प्रत्यक्ष संवाद किया।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ग्रामीणजनों के बीच बैठकर उनकी मांगों एवं अपेक्षाओं की जानकारी प्राप्त करते रहे। उन्होंने प्रत्येक ग्राम में बुनियादी सुविधाओं, स्थानीय विकास कार्यों तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जनचौपाल में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों से पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल सुविधाएं, बिजली आपूर्ति, वनाधिकार तथा रोजगार संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। कई प्रकरणों का स्थल पर ही निराकरण किया गया और शेष मामलों को प्राथमिकता के साथ समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
चिल्फी सर्किट हाउस में भी आयोजित जनचौपाल
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने चिल्फी सर्किट हाउस में भी जनचौपाल आयोजित कर विभिन्न ग्रामों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी आवेदनों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
एसआईआर प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणों को चुनाव आयोग द्वारा संचालित एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची के अद्यतन, सत्यापन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्रामीणजनों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की गलत जानकारी या अफवाहों से दूर रहें तथा आवश्यक दस्तावेजों सहित इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
ग्रामीणों में उत्साह व विश्वास
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के संवादात्मक एवं सरल व्यवहार से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। उन्होंने शासन-प्रशासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए शासन निरंतर कार्यरत है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.