अमेरिका में धूमधाम से मनाया गया छग राज्य स्थापना दिवस
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) - अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति , परंपरा और लोक-कला ने विदेश की भूमि पर अपनी विशेष छाप छोड़ी। इस कार्यक्रम में नाचा ( नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) के बे एरिया चैप्टर ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उन्होंने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य को समर्पित एक आकर्षक स्टॉल लगाया , जिसमें राज्य के विशिष्ट उत्पादों , हस्तशिल्प , लोककला और पारंपरिक आभूषणों का सुंदर प्रदर्शन किया गया। इस स्टॉल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति और हस्तशिल्प की विविधता को प्रदर्शित किया गया , जिसे उपस्थित अतिथियों ने अत्यंत सराहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य का मनमोहक प्रदर्शन रहा , जिसने वहां मौजूद भारतीय प्रवासी समुदाय और अन्य देशों के प्रतिनिधियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रस्तुत यह लोकनृत्य ना केवल मनोरंजन का माध्यम बना , बल्कि उसने छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति की आत्मा को भी सजीव कर दिया। नाचा के सदस्यों ने बताया कि उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति , भाषा और लोक परंपरा को विश्व के विभिन्न हिस्सों तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि प्रवासी छत्तीसगढ़वासी अपने मूल राज्य की पहचान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिये निरंतर प्रयासरत हैं। इस आयोजन ने उन्हें अपनी जड़ों से भावनात्मक रूप से जोड़ने का एक सशक्त अवसर प्रदान किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नाचा बे एरिया चैप्टर के सभी सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि उनका यह प्रयास छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपराओं को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी छत्तीसगढ़वासी राज्य के “सांस्कृतिक राजदूत” हैं , जो अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुये छत्तीसगढ़ की अस्मिता , संस्कृति और मूल्यों को पूरी दुनियां में स्थापित कर रहे हैं।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.