10 जनवरी को होगा साहू समाज के सभी इकाइयों का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह
जिला साहू संघ बलौदाबाजार की विशेष एवं महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को जिला साहू संघ भवन में जिला साहू संघ अध्यक्ष सुनील साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा समाज और संगठन के हित में कई अहम निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।
जिला साहू संघ बलौदाबाजार अंतर्गत सभी परिक्षेत्र, नगर, तहसील एवं जिला इकाइयों के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। चुनाव संपन्न होने के पश्चात अब सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाना है। इस संबंध में बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी इकाइयों का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला साहू संघ भवन बलौदाबाजार में आयोजित किया जाएगा। बैठक में शपथ ग्रहण समारोह को भव्य, गरिमामय एवं सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजन की रूपरेखा, कार्यक्रम संचालन, अतिथि आमंत्रण, मंच व्यवस्था, अनुशासन एवं संगठनात्मक समन्वय जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। सभी पदाधिकारियों से आयोजन को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया।
जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने अपने संबोधन में कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों पर समाज के विकास, संगठन की मजबूती एवं सामाजिक एकता को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने तथा संगठन की गरिमा और परंपराओं को बनाए रखने का आग्रह किया।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष रेवाराम साहू, उपाध्यक्ष राजाराम साहू, संगठन सचिव सुशील साहू, तहसील अध्यक्ष बलौदाबाजार पारसमणी साहू, तहसील अध्यक्ष लवन अशोक साहू, तहसील अध्यक्ष सिमगा रामनाथ साहू, बाबूलाल साहू, बीरबल साहू, सीताराम साहू, केशव साहू, रवि साहू, ओंकार साहू, मांनधाता साहू, शेषनारायण साहू, कुंजाराम साहू, वासु साहू हेमलाल साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी ने संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक बनाने का संकल्प लिया।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.