Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, December 23, 2025

पिथौरा में अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज।जिलेभर की टीमें ले रहीं हिस्सा

 सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864


पिथौरा में अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज।जिलेभर की टीमें ले रहीं हिस्सा



पिथौरा। पिथौरा क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में पूरे जिले की विभिन्न टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को मंच देना और उनमें खेल के प्रति अनुशासन व प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करना है।



आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता के सभी मुकाबले ड्यूस बॉल से खेले जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को उच्च स्तर के क्रिकेट का अनुभव मिलेगा। प्रतियोगिता के दौरान रोजाना रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने की। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पार्षद मन्नूलाल ठाकुर, वरिष्ठ खिलाड़ी लोकनाथ बैगा डड़सेना, पिथौरा क्रिकेट अकादमी के संयोजक व सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, पार्षद संदीप सेन, प्रेमराजन भीमा रौतिया, कौशल मानिकपुरी, पुष्पकांत पटेल एवं अंजय सिन्हा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेश निषाद ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करती हैं। उन्होंने पिथौरा क्रिकेट अकादमी के प्रयासों की सराहना की।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी एवं वरिष्ठ पार्षद मन्नूलाल ठाकुर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने का माध्यम बनते हैं और खिलाड़ियों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं।

उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, अभिभावक और खिलाड़ी मौजूद रहे।

पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। कमेंट्री का भार दिनेश साहू एवं रमेश श्रीवास्तव ने संभाला है

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad