धनी धर्मदास साहब की नगरी, कबीरपंथ की गंगोत्री, बांधवगढ़ दर्शन यात्रा- 2025
द्वितीय दिवस, 04 दिसम्बर 2025
अगहन पूर्णिमा व्रत एवं समर्थ पुरुष पंथ श्री हुजूर मुक्तामणि नाम साहब के प्रगट दिवस पर भव्य पदयात्रा संपन्न
बांधवगढ़ मध्यप्रदेश। अगहन पूर्णिमा व्रत के पावन पर्व एवं समर्थ पुरुष पंथ श्री हुजूर मुक्तामणि नाम साहब के प्रगट दिवस के शुभ अवसर पर पंथ श्री हुजूर उदितमुनि नाम साहब की पावन पदयात्रा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। यह पदयात्रा सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब सेवाश्रम, तालागांव (बांधवगढ़) से प्रारंभ होकर सद्गुरु कबीर गुफा मंदिर (बांधवगढ़) तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस पावन पदयात्रा में पंथ श्री हुजूर उदितमुनि नाम साहब के साथ परम पूजनीय गुरुमाता साहिबा श्रीमती मनीषा देवी जी एवं परम पूज्य गुरु गोस्वामी प्रखर प्रताप साहब विराजमान रहे। इस महान आध्यात्मिक यात्रा में हजारों श्रद्धालु भक्तगण और संत-महंतों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दुर्गम पहाड़ी रास्तों और कठिन मार्गों से होते हुए सभी भक्तजन अपार श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सद्गुरु कबीर गुफा मंदिर तक पहुंचे।
यह पदयात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सद्गुरु कबीर धनी धर्मदास साहब और कबीर पंथ की आध्यात्मिक परंपरा और समर्थ पुरुष वचनवंश पंथ श्री मुक्तामणि नाम साहब के प्रति अगाध श्रद्धा का प्रतीक है।
अगहन पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर संपन्न यह पदयात्रा भक्तों के जीवन में नई ऊर्जा और आध्यात्मिक चेतना का संचार करने वाली साबित हुई। बांधवगढ़ की इस पावन भूमि पर आयोजित यह पदयात्रा सद्गुरु कबीर धनी धर्मदास जी साहब की शिक्षाओं और कबीर पंथ की गौरवशाली परंपरा को जीवंत रखने का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।
सद्गुरु कबीर धनी धर्मदास जी साहब, समर्थ पुरुष वचनवंश पंथ श्री मुक्तामणि नाम साहब के पतित पावन चरण कमलों में कोटि-कोटि पायलागी बन्दगी करते हुए परम पूज्य पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब एवं परम पूज्य पंथ श्री हुजूर उदितमुनि नाम साहब के पतित पावन चरण कमलों में कोटि-कोटि पायलागी बन्दगी सादर सप्रेम साहेब बन्दगी साहेब...🙏


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.