जांजगीर पहुंचे संयुक्त आयुक्त सड़क सुरक्षा ,AIG (ट्रैफिक ) संजय शर्मा जी
नेशनल हाईवे घटनास्थल का किया निरिक्षण
यातायात एवं pwd विभाग के अधिकारी को दिये गए आवश्यक निर्देश
जांजगीर सुकली चौक में विगत दिनों रोड हादसा हुआ था जिसने जिला सहित पूरा छत्तीसगढ़ को झकझोर दिया है यातायात पुलिस सहित अंतरविभागीय रोड सेफ्टी एजेंसी के कान भी खड़े कर दिये है। मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए संयुक्त आयुक्त सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ एवं AIG (ट्रैफिक )श्री संजय शर्मा जी जो कि अंतरविभागीय रोड सेफ्टी एजेंसी के अध्यक्ष भी है स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और RTO, TI यातायात, TI थाना , SDO PWD ,NHAI के अधिकारियों सहित SDM को सुरक्षा उपायों सम्बंधी आवश्यक निर्देश दिये साथ ही घटना में मृत 6 लोगों के लिए संवेदना प्रकट करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग में चलने वाले व्यक्तिओं स्वयं सतर्क रहने की भी अपील की।
घटना स्थल में की जाने सुधार के लिए निर्देश निम्न है :-
1 पेण्ड्री से हाईवे को जोड़ने वाली सडक हाईवे के समरूप समतल यानि बराबर हो ताकि आने जाने वाली गाड़ी दूर से दिखे।
2 ब्रेकर में चमकिला रेडियम लगेगा जो यात्री को दूर से ही संकेत का परिचायक होगा।।
3 चौराहे के 500 मीटर की दुरी से चौराहा तथा एक्सीडेंटल जोन खतरा के निशान युक्त बोर्ड लगेंगे।
4 दृश्यता बाधित करने वाले अतिक्रमण हटाए जाय।
5 प्रकाश की व्यवस्था हो।
6.सड़कों के किनारे शोल्डर दुरुस्त हो।
7 आकस्मिक उपचार की व्यवस्था बेहतर हो।
CNI न्यूज़ जांजगीर से विक्रम कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.