मॉडर्न पब्लिक स्कूल बसना में खेलोउत्सव 2025–26 का भव्य आयोजन सम्पन्न
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल बसना में आयोजित दो दिवसीय खेलोउत्सव 2025–26 का भव्य शुभारंभ और सफल समापन उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का स्वागत प्रधानाचार्य श्री सुमन्त कुमार आचार्य ने किया। विद्यालय की क्वायर टीम द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने पूरे समारोह में उत्साह का माहौल बना दिया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र राठौड़ (इंस्पेक्टर, थाना बसना) एवं गेस्ट ऑफ ऑनर श्री जयंता बारिक (सब-इंस्पेक्टर, थाना बसना) ने परंपरागत मशाल प्रज्वलित कर और गुब्बारे उड़ाकर खेल उत्सव की शुरुआत की। गंगा, गोदावरी, कृष्णा और महानदी—चारों सदनों ने आकर्षक मार्च पास्ट और दमदार प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्कृष्ट टीमवर्क और खेल भावना का प्रदर्शन किया। मंच संचालन कक्षा 8वीं की छात्राएँ शरण्या शर्मा और अंकिता साहू ने सुगठित ढंग से किया।
समापन दिवस पर मुख्य अतिथि स्कूल के संचालक श्री कमलधर पटेल, गेस्ट ऑफ ऑनर श्री विनय पटेल (जॉइंट डायरेक्टर) और विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुमार पटेल (डायरेक्टर) ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
माताओं के लिए आयोजित म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में मनोरंजन और उत्साह बढ़ाया। किंडरगार्टन के नन्हे विद्यार्थियों की उपस्थिति ने समारोह में मधुरता और आकर्षण का नया रंग जोड़ा। आयोजन के सफल संचालन में स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर श्री बापिना साहू और श्री चिन्मय पाणिग्राही का विशेष योगदान रहा।
अंत में वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत करते हुए श्री बापिना साहू ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि खेलोउत्सव 2025–26 विद्यालय परिवार के लिए एकता, अनुशासन और खेल भावना को सुदृढ़ करने वाला यादगार आयोजन साबित हुआ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.