शा. उ.मा.वि. अंकोरी में प्राचार्य पदोन्नति पर हुआ भव्य सम्मान एवं न्योता भोज कार्यक्रम
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
अंकोरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंकोरी में शनिवार को एक स्नेहिल और गरिमामय माहौल में प्राचार्य पद पर पदोन्नत हुए श्री यज्ञराम सिदार के सम्मान में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार एवं शाला प्रबंधन समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक–कर्मचारी, समिति सदस्य एवं आमंत्रितजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में सभी उपस्थितजनों द्वारा श्री यज्ञराम सिदार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करने से हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि श्री सिदार का प्राचार्य पद पर पदोन्नत होना न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि उनके वर्षों के परिश्रम, दक्षता और शैक्षिक नेतृत्व का परिणाम है। विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में शैक्षणिक वातावरण और अधिक मजबूत एवं अनुशासित रहेगा।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री विनोद शंकर विशाल, व्याख्याता संतलाल डड़सेना, लालता प्रसाद डड़सेना, उमाशंकर भोई, मधुमंगल बारीक, नीलिमा साहू, हीराधर राणा, जगतारण जांगड़े, जयंंत वर्मा, आशीष त्रिपाठी, प्रधान पाठक अम्बिका सिंह, दयानंद नंद, रविंद्र कुमार मांझी, चंद्रहास बाँक, मंगनलाल नायक, संकुल समन्वयक श्री आरिफ बेग, बिहारी डड़सेना, मकरध्वज सृजाल, आकाश डड़सेना एवं ढाबा बाई सहित सभी शिक्षक–कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में श्री सिदार के सरल स्वभाव, कार्यनिष्ठा और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण की सराहना की। वातावरण में आपसी सहयोग, सौहार्द और प्रसन्नता का भाव साफ दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
न्योता भोज कार्यक्रम सौहार्द और सम्मान की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उपस्थित सभी शिक्षक–कर्मचारियों ने श्री यज्ञराम सिदार को उज्ज्वल भविष्य एवं सफल प्राचार्य कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.