समाचार
भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़
गुंडरदेही से बड़ी खबर ग्राम परसोदा में तथा कथित ईसाई धर्म को मानने वाले और हिंदू समाज के बीच भारी तनाव लाश को दफनाने के मामले को लेकर के तनातनी
बालोद जिले में गुंडरदेही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुंडरदेही थाना रनचिराई थाना अर्जुंदा थाना क्षेत्र में अवैध प्रार्थना एवं धर्मांतरण का लगातार मामला सामने आ रहे हैं प्रत्येक रविवार को क्षेत्र के कई गांव में अवैध प्रार्थना सभा आम बात है पुलिस प्रशासन अवैध प्रार्थना सभा में रोक लगाने में असफल नजर आ रहे हैं क्षेत्र में हिंदू संगठन के प्रमुखों के द्वारा पुलिस प्रशासन को लगातार सूचना देने के बावजूद पुलिस निष्क्री है जिससे मसीह समाज में हौसला बढ़ाते जा रहा है हिंदू संगठन और तथाकथित मसीह समाज के बीच हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है आज रविवार को ग्राम परसदा में मसीह समाज को करीबन 15 साल से मानने वाले लक्षण उर्फ पल्टु पिता जय राम साहू उम्र 85 वर्ष का मृत्यु हो जाने पर मृत व्यक्ति के चार पुत्र होने के बावजूद मसीह समाज के द्वारा उनके पुत्रों को बिना पूछे बिना अनुमति के लाश को गांव के शमशान घाट में दफनाने के लिए ले गए थे तभी कुछ ग्रामीणों के द्वारा हिंदू संगठन गुंडरदेही को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया कि हमारे ग्राम परसोदा में घर वाले के बिना अनुमति के मसीह समाज के लोग लाश को गांव के ही शमशान घाट में दफनाने के लिए ले गए हैं तब हिंदू संगठन ग्राम परसोदा पहुंचा और ग्रामीणों द्वारा बैठक कर समाज से सहयोग लेकर शमशान घाट में मसीह समाज के व्यक्ति को दफनाने से मना किया गया जिस पर गहमा गहमी का माहौल बन गया था सुबह 10: बजे से शाम 6: बजे तक भारी तनाव के बीच तत्काल थाना गुंडरदेही को सूचना दिया गया पुलिस बल पहुंचने पर पुलिस के द्वारा बिच बचाव करते हुए बीच का रास्ता निकाला गया जिस पर मृतक के पत्नी द्वारा अपने नीजी जमीन खेत में दफनाने को ग्रामीण राजी हो गए ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रमुख ग्रामीण का सहयोग रहा हिंदू संगठन हिंदू जागरण मंच के जिला प्रमुख भारत साहू गुंडरदेही सह संगठन प्रमुख विजय कोरिया मीडिया प्रभारी चंदन पटेल भूपेश साहू बजरंग दल जिला संयोजक स्वप्निल शर्मा बजरंग दल सहसंयोजक पंकज साहू गुंडरदेही प्रखंड प्रमुख अनुज नामदेव फतीप साहू जिला विधि प्रमुख रविकांत सोनकर हिंदू जागरण मां प्रखंड अध्यक्ष दयानंद सिन्हा हिमांशु महोबिया पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.