Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, December 25, 2025

विशेष गहन पुनरीक्षण-प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राजनितिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के संबंध में दी जानकारी

 विशेष गहन पुनरीक्षण-प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन



कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राजनितिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के संबंध में दी जानकारी


23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक ली जाएगी दावा-आपत्ति


 14 फरवरी 2026 तक होगा दावा-आपत्तियों का निराकरण, 21 फरवरी 2026 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन


कवर्धा, 24 दिसंबर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के दौरान गणना पत्रक वितरण, संकलन एवं बीएलओ एप में एन्ट्री का कार्य 04 अक्टूबर 2025 से 18 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण किया गया। जिसके पश्चात 23 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजनितिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर विस्तार से इस संबंध में जानकारी दी एवं प्रारूप मतदाता सूची की प्रति प्रदान की गई। 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि गणना चरण के निष्कर्ष के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व जिले में कुल 671601 मतदाता थे जिसमें विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में 327250 और विधानसभा क्षेत्र 72-कवर्धा में 344351 मतदाता थे। उन्होंने बताया कि कैटेगरी-ए में जिनका नाम वर्ष 2003 एवं वर्ष 2025 के मतदाता सूची दोनों में शामिल है ऐसे मतदाताओं की संख्या 235839 है। वहीं कैटेगरी-बी में जिनका नाम वर्ष 2025 के मतदाता सूची में है किन्तु वर्ष 2003 में स्वयं का नाम नहीं लेकिन माता-पिता/दादा-दादी का नाम है ऐसे मतदाताओं की संख्या 364230 है। कैटेगरी-एनए (नो मैपिंग) श्रेणी में ऐसे मतदाता है जिनका नाम वर्ष 2025 के मतदाता सूची में है लेकिन वर्ष 2003 में न तो स्वयं का नाम है और न ही माता-पिता का नाम है। इसकी संख्या 3702 है। 


गहन पुनरीक्षण 2026 के दौरान 67830 मतदाताओं (पंडरिया-33162, कवर्धा-34668) ने उपरोक्त विभिन्न कारणों से गणना पत्रक जमा नहीं किया है। जिनमें मृत्यु हो जाने के कारण 17748 (पंडरिया-8395, कवर्धा-9353), स्थायी शिफ्टिंग के कारण 38804 (पंडरिया-20376, कवर्धा-18427), एक से अधिक जगह पर नाम दर्ज 3974 (पंडरिया-1916, कवर्धा-2058), अनुपस्थित होने के कारण 6750 (पंडरिया-2255, कवर्धा-4495) तथा अन्य कारणों से 554 (पंडरिया-220, कवर्धा-334) गणना पत्रक जमा नहीं किया है। इस कारण इनका नाम मतदाता सूची से विलोपित हो गया है। 


65 नए मतदान केन्द्र बने, जिले में संख्या बढ़कर हुई 870


जिले से प्रेषित प्रस्ताव अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जिले में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों पर सहमति एवं स्वीकृति प्रदान की गई है। तदनुसार 65 नये मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिनमें पंडरिया विधानसभा में 29 एवं कवर्धा विधानसभा में 36 नए मतदान केन्द्र बनाएं गए है। जिसमें पश्चात पंडरिया विधानसभा में मतदान केन्द्र बढ़कर 423 व कवर्धा विधानसभा में 447 सहित जिले में कुल 870 मतदान केन्द्र हो गए है, जिसके अंतर्गत जिले में शहरी मतदान केन्द्रों की संख्या 91 व ग्रामीण मतदान केन्द्रों की संख्या 779 है। 


*विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की टाइमलाइन*

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त संशोधित कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली की अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 की स्थिति में प्रारंभिक प्रकाशन से अंतिम प्रकाशन तक की अवधि में की जाने वाली कार्यवाहियां इस प्रकार है। निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक प्रस्तुत की जा सकती हैं, जबकि सुनवाई एवं सत्यापन की प्रक्रिया 14 फरवरी 2026 तक चलेगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।  


निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन


निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन प्रत्येक मतदान केन्द्रों में ईआरओ/एईआरओ के कार्यालय में एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. की वेबसाईट में किया गया है। जिनके द्वारा गणना फार्म भरा गया है उनका नाम प्रारंभिक प्रकाशन की सूची में शामिल है तथा जिनके द्वारा गणना फार्म नहीं भरा गया है उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित हो गया है।


प्रारंभिक प्रकाशन के पूर्व मतदाता की जानकारी - गणना पत्रक भरने के समय


कबीरधाम जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 805, पुरूष मतदाता 333472, महिला मतदाता 338127 व तृतीय लिंग के 02 मतदाताओं सहित कुल 671601 मतदाता थे। जिसमें 71-पंडरिया विधानसभा अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 394, पुरूष मतदाता 163116, महिला मतदाता 164134 सहित कुल 327250 मतदाता थे। 72-कवर्धा विधानसभा अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 411, पुरूष मतदाता 170356, महिला मतदाता 173993 व तृतीय लिंग के 02 मतदाताओं सहित कुल 344351 मतदाता थे।


23 दिसंबर 2025 को प्रारंभिक प्रकाशन के अनुसार मतदाता की जानकारी


23 दिसंबर 2025 को प्रारंभिक प्रकाशन के अनुसार कबीरधाम जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 870, पुरूष मतदाता 306167, महिला मतदाता 297602 व तृतीय लिंग के 02 मतदाताओं सहित कुल 603771 मतदाता है। जिसमें 71-पंडरिया विधानसभा अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 423, पुरूष मतदाता 150367, महिला मतदाता 143721 सहित कुल 294088 मतदाता है। 72-कवर्धा विधानसभा अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 447, पुरूष मतदाता 155800, महिला मतदाता 153881 व तृतीय लिंग के 02 मतदाताओं सहित कुल 309683 मतदाता है।


दावा-आपत्ति करने की प्रक्रिया व अवधि


निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदाता अथवा बीएलए संबंधित मतदान केन्द्र के अभिहित अधिकारी के पास अथवा ईआरओ/एईआरओ कार्यालय में दावा आपत्ति कर सकता है। जिनका नाम मतदाता सूची से विलोपित हो गया है इनमें से किसी को मतदाता सूची में नाम पंजीयन करवाना है तो वे आवश्यक दस्तावेज के साथ फार्म-6 भरकर घोषणा पत्रक (अनुलग्नक-4) देकर पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा आयोग द्वारा निर्धारित 04 अर्हता तिथियों में जिनकी आयु 01 जनवरी 2026, 01 अप्रैल 2026, 01 जुलाई 2026 एवं 01 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले फार्म-6 भर सकते हैं। मतदाता सूची से नाम विलोपित करने के लिये फार्म-7 तथा स्थानांतरण, संशोधन, डुप्लीकेट इपिक एवं विकलांगता का चिन्हांकन के लिये फार्म-8 भरा जाता है। बीएलए प्रतिदिन 10 आवेदन और संपूर्ण पुनरीक्षण के दौरान अधिकतम 30 आवेदन जमा कर सकते हैं। इस दौरान प्राप्त होने वाले दावा-आपत्तियों की सूची को साप्ताहिक रूप से जिला कार्यालय के वेवसाईट में प्रकाशन किया जाएगा। 


नोटिस अवधि


23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक प्राप्त दावा-आपत्तियों पर तथा एसआईआर 2026 के दौरान नो-मैपिंग (कैटेगरी-एनए) वालों का सुनवाई एवं सत्यापन की कार्यवाही ईआरओ/एईआरओ द्वारा की जावेगी। नोटिस की सुनवाई हेतु ईआरओ/एईआरओ नियुक्त किए गए है। जिसके अंतर्गत पंडरिया विधानसभा में 01 ईआरओ और 13 एईआरओ तथा कवर्धा विधानसभा में 01 ईआरओ और 13 एईआरओ नियुक्त किए गए है। 


14 फरवरी तक होगा दावा-आपत्ति का निराकरण

14 फरवरी 2026 तक दावा-आपत्ति का निराकरण ईआरओ/एईआरओ द्वारा किया जाएगा। 


निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

21 फरवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन प्रत्येक मतदान केन्द्रों में, ईआरओ/एईआरओ के कार्यालय में एवं तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. की वेबसाईट में की जाएगी।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad