श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह*
ग्राम देवरी, तिल्दा (नेवरा) में 24 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक
समारोह का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ
CNI NewS तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा (छत्तीसगढ़ ) .पाटकर परिवार घर से शाहाडा देवता, महामाई और तालाब से होते हुए वापस पाटकर परिवार घर तक पहुंची कलश यात्रा श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह 24 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक ग्राम देवरी, तिल्दा (नेवरा) में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ, जो पाटकर परिवार घर से शाहाडा देवता, महामाई और तालाब से होते हुए वापस पाटकर परिवार घर तक पहुंची। इस सप्ताह भर चलने वाले समारोह में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से श्री राधे कृपा तक कथा का आयोजन होगा। कथा वाचक पं. गौरव पांडेय जी, लोरमी, जिला-मुंगेली (छ.ग.) होंगे। समारोह के दौरान विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा, जिनमें गौकर्ण धुंधकारी कथा, कपिल देवहुति संवाद, सती ध्रुव चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, मोहिनी अवतार, वामन, श्रीराम, श्रीकृष्ण जन्म, राजसू यज्ञ, सुदामा चरित्र, गीता सार, यज्ञ पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा स्नान एवं प्रसाद वितरण शामिल हैं।
इस समारोह का उद्देश्य लोक कल्याण और मंगल प्रदाला ज्ञान प्रदान करना है, जिसमें सपरिवार इष्ट मित्रों सहित पधार कर कथा श्रवण करते हुए हमें अनुग्रहित करें।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.