पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
खैरागढ़। माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव श्री विजय कुमार होता के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनंदगांव श्री निलेश जगदला के नेतृत्व में तालुक विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष /न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छुईखदान श्री ईशान व्यास के निर्देशानुसार PLV श्री सनील कुमार द्वारा लक्ष्मणपुर (छुईखदान) में रोजगार गारंटी का कार्य करने आये लोगों को बताया गया कि जिस प्रकार हम अपने परिवार का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार से हमें अपनी प्रकृति का भी ध्यान रखने की आवश्यकता है हमारा जीवन प्राकृतिक पर निर्भर है इसीलिए हमें अपने पर्यावरण का संरक्षण करना बेहद जरूरी है पेड़ पौधे सहित सभी प्राकृतिक संसाधन हमारे जीवन का संरक्षण करते हैं लेकिन पर्यावरण प्रदूषण के कारण विश्व भर में विभिन्न प्रकार की आपदाएं आ रहे हैं ।
पी़.एल.व्ही श्री सनील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित बहुत सारे योजनाओं जैसे की नालसा (तस्करी और वाणिज्य यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवा ) योजना 2015, एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा )योजना 2016 , इत्यादि के संबंध में जानकारी दिया एवं आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 14 मार्च 2026 को आयोजन किया जाएगा जिसमें राजीनामा योगय के मामले को आपसी राजीनामा तथा भाईचारा से अपने प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण कर सकते हैं जिसमें ना किसी की जीत और ना किसी के हर होती हैं। किसी भी व्यक्ति को निशुल्क कानूनी सालहा लेनी है तो नालसा की हेल्पलाइन नंबर 15100 मे फोन करके जानकारी ले सकते हैं । उक्त शिविर में ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर का सरपंच ममता चंद्राकर, सचिव हिरेंद्र नागपुरे,रोजगार सहायक माहेश्वरी मांडवी, एवं पुलिस थाना छुईखदान के स्टाफ उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.