हायर सेकेंडरी स्कूल हथबंद में सुशासन साप्ताहिक समाधान शिविर आयोजित, 60 आवेदनों का मौके पर निराकरण*
जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल एवम् जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनप्रतिनिधो ने सुशासन शिविर में सुनी जनता की समस्याएं
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत सुशासन सप्ताह 2025 के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत ग्राम हथबंद में हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में साप्ताहिक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजनों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकांश आवेदनों का स्थल पर ही निराकरण किया।
शिविर में जनपद पंचायत सिमगा के अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं मंचीय स्वागत-सम्मान के साथ हुई। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए जनपद अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया तत्पश्चात अलग-अलग स्टालों पर जाकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक निर्देश दिए।
शिविर में कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 60 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 23 आवेदन लंबित रखे गए, जिनके शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित विभागों को समय-सीमा में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त 35 आवेदनों का पूर्ण निराकरण किया गया। वहीं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के 20 आवेदनों में से 4 का निराकरण हुआ और 16 लंबित रहे। ऊर्जा विभाग के 4 में से 3, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 4, समाज कल्याण के 8, श्रम विभाग के 2 तथा कृषि विभाग के 2 आवेदनों का निराकरण किया गया।शिविर में राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, पेयजल, समाज कल्याण, श्रम एवं कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि समाधान शिविर शासन और जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।विकासखंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में 20 दिसंबर 2025 को हायर सेकेंडरी स्कूल हथबंद में आयोजित विभिन्न पंचायतो के हितग्राहियो भाग लिए हथबंद, मोहभट्टा, लावर, सीतापार, धोभा, नेवधा, केसली, खिलोरा, उडेला, पौंसरी, ककरखुंदा, भैंसा, संकरी, करेली, नवापारा, मुड़पार, बिटकुली, बरडीह, लोहारी, जांगड़ा, सिनोधा, गौरडी, भंवरसाद, भौथीडीह, बिलाईडबरी सहित अन्य ग्रामों के विद्यालय प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रभारी श्री दालसिंह ठाकुर एवं तकनीकी सहयोग हेतु श्री शिवेश वर्मा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. दौलतराम पाल ने कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों पर पारदर्शी, संवेदनशील एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत सिमगा के सीईओ,
जनपद सभापति वन विभाग अंजू बबलू पटेल,सरपंच ढालेश्वरी नरेश, सहकारी समिति अध्यक्ष विद्या वर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय वर्मा,जनपद सदस्य खोंमलाल साहू, पंच संतोष दिवान, पत्रकार बाबूलाल शुक्ला, मूलचंद टंडन, विजय निषाद, संतराम ध्रुव, मंडल उपाध्यक्ष धन्ना धनेश्वर निषाद, मीडिया प्रभारी प्रकाश पाल, ठाकेश चतुरे, अवधराम ध्रुव, विद्या वर्मा, संजय वर्मा, जनपद प्रतिनिधि ऋषिकांत पटेल, खेमराज साहू, हरिशंकर वर्मा, जीवन साहू,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
प्रशासन ने बताया कि आने वाले दिनों में भी पंचायत स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.