दो बूंद हर बार—पोलियो पर जीत रहे बरकरार ग्राम बिलखंड में आज चला पोलियो उन्मूलन अभियान
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बिलखंड में आज पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत व्यापक स्तर पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस अभियान का उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाकर उन्हें इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखना है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई और अभिभावकों को पोलियो से बचाव के प्रति जागरूक किया।
अभियान के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं, स्वास्थ्यकर्मी और स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। गांव के प्रमुख स्थानों पर बूथ लगाए गए, साथ ही छूटे हुए बच्चों के लिए मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पोलियो एक लाइलाज बीमारी है, लेकिन नियमित टीकाकरण से इसे पूरी तरह रोका जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अपने बच्चों को हर पोलियो अभियान में दवा अवश्य पिलाएं। उन्होंने कहा कि “दो बूंद हर बार” का संदेश ही पोलियो उन्मूलन की सबसे बड़ी ताकत है और इसी के कारण भारत आज पोलियो मुक्त देश बन सका है।
ग्रामवासियों ने भी अभियान में सहयोग करते हुए बच्चों को समय पर बूथ तक लाया और स्वास्थ्य टीमों का उत्साह बढ़ाया। अभियान के सफल संचालन से गांव में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि निरंतर प्रयासों से पोलियो जैसी बीमारी को जड़ से खत्म रखा जा सकेगा।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.