हमर सुन्दर गांव फाउंडेशन ने 600 अधिक पेड़ लगाए****
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत हमर सुंदर गांव फाउंडेशन के द्वारा इस वर्ष ग्राम दावनबोड़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष 6 सौ अधिक पेड़ लगाए , जिसे ड्रिप सिस्टम के द्वारा सिंचाई व्यवस्था तथा तार फिनिशिंग के माध्यम से पेड़ो की सुरक्षा प्रदान की गई , ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि गांव में ग्रुप के सदस्यों के द्वारा पिछले 5 वर्ष से वृक्षारोपण कर रहे है इसके साथ साथ गांव बच्चों को नि शुल्क ट्यूशन क्लास , और गांव में सफाई अभियान चलाई जा रही है इस कार्य में विशेष सहयोग , गंगू वर्मा,राम कुमार वर्मा,लक्ष्मण कुमार वर्मा अमृत लाल ध्रुव, गोविन्द वर्मा, नीलकंठ वर्मा , मनीष वर्मा प्रवीण वर्मा , जय प्रकाश वर्मा, मनोज वर्मा , मनोहर साहू, देवनारायण वर्मा , नवीन वर्मा , अजय वर्मा , तिलक वर्मा, रामेश्वर वर्मा,धनंजय वर्मा, नोहर सिंह ध्रुव, रवि वर्मा , डूपेश वर्मा ,सोनू वर्मा , पंकज वर्मा, जीवन वर्मा बोधेश वर्मा, प्रदीप वर्मा , मुरारी साहू , लेखु राम ध्रुव, लखन वर्मा , टिंकू वर्मा , टिकेश्वर वर्मा , संतोष वर्मा , मालिक राम वर्मा, दिलिप, सुमंत वर्मा दिलेश वर्मा मीडिया प्रभारी ओंकार साहू का है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.