“हिन्दू–हिन्दू भाई–भाई” के उद्घोष के साथ बल्दीडीह में भव्य हिन्दू सम्मेलन संपन्न।
सनातन एकता का संदेश, मेमरा मंडल के बल्दीडीह में ऐतिहासिक हिन्दू सम्मेलन आयोजित।
महासमुंद। महासमुंद जिले के मेमरा मंडल अंतर्गत ग्राम बल्दीडीह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में हिन्दू–हिन्दू भाई–भाई के संदेश के साथ भव्य हिन्दू सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, मातृशक्ति एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए।
सम्मेलन का संचालन मंच संचालक श्री कमलेश डडसेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कृष्ण कुमार शर्मा जी, अध्यक्षता श्रीमती गंगा देवी ठाकुर (कौड़िया राज रानी साहिबा एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री जयंती नायक जी तथा मुख्य वक्ता श्री नंदकुमार साहू जी उपस्थित रहे। आयोजन की संयोजिका श्रीमती गायत्री बरिहा जी रहीं।
संघ क्षेत्र से खंड कार्यवाहक श्री प्रेमसागर साहू जी (खंड पिथौरा) एवं श्री पंचराम गहिर जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं दुर्गा वाहिनी की बहनों—खिरोदनी धुव, पदमिनी धुव (खंड संयोजिका), पूर्णिमा भोई, प्रतिमा भोई एवं प्रियंका डडसेना—ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
स्वागत समिति में श्री उजागर भोई, कपिलास साहू, श्रीमती गायत्री बरिहा, श्री घासीराम यादव एवं श्रीमती रेवती कैवर्त शामिल रहे। समाज क्षेत्र से अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पंचगण, महिला समूह एवं गुलाबी टीम बल्दीडीह की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बालक-बालिकाओं द्वारा धार्मिक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
समापन अवसर पर मंच संचालक श्री कमलेश डडसेना ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी हिन्दू भाई-बहनों एवं समाजजनों का आभार व्यक्त किया। “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ सम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न घोषित किया गया।
विनीत – मेमरा मंडल
आयोजन स्थल – ग्राम बल्दीडीह
आयोजक – समस्त हिन्दू समाज



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.