आल इंडिया बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने धनसाय नायक
कुंजराम यादव बसना
बसना,ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अजय नायक के द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें धनसाय नायक को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया।
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद धनसाय नायक ने संगठन को मजबूत कर समाज में राजनीतिक,समाजिक,सक्रियता से कार्य करने एवं बंजारा समाज के सभी वर्ग को साथ लेके कार्य करने की बात कही नियुक्ति पश्चात धनसाय नायक ने प्रदेश अध्यक्ष अजय नायक एवं शीर्ष नेतृत्व को आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनसाय नायक को बनाएं जाने पर आल इंडिया बंजारा सेवा संघ के रायपुर संभागीय अध्यक्ष रायमत बंजारा,प्रदेश प्रवक्ता लच्छी राम बंजारा,प्रदेश महासचिव झाडूराम परमार,कामेश बंजारा, पंचराम परमार,लखन परमार,दुर्गा नायक एवं सभी सामाजिक बंधुओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.