ब्रेकिंग. दंतेवाड़ा
दिनांक=07/12/2025
स्थान=दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़
संवाददाता=असीम पाल
ब्यूरो दंतेवाड़ा
स्लग=
दंतेवाड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने जिला प्रशासन की सराहनीय पहल
कुम्हाररास डैम को बनाया गया नया टूरिस्ट हब, बोटिंग, राफ्टिंग, नाइट कैंपिंग की सुविधा
दंतेवाड़ा।
दंतेवाड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक सराहनीय प्रयास किया गया है। जिला मुख्यालय से मात्र 8 से 10 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत कुम्हाररास स्थित डैम को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है।
यहां पर्यटकों के लिए बोट राफ्टिंग, बांस (बैंबू) राफ्टिंग, नाइट कैंपिंग और पिकनिक स्पॉट जैसी सुविधाएं बेहद व्यवस्थित तरीके से तैयार की गया हैं। डैम क्षेत्र में घूमने-फिरने और एडवेंचर गतिविधियों के लिए नाममात्र का शुल्क लेकर एक्टिविटी की सुविधा दी जा रही है।
इसके साथ ही पर्यटकों के लिए खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था उपलब्ध है। ऑर्डर देने पर देशी स्टाइल से गर्म और ताजा भोजन भी परोसा जा रहा है, जिससे वैज.व.नोनवैज दोनो प्रकार की भोजन प्राप्त हैं बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
दंतेवाड़ा जैसे आदिवासी और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जिले के लिए यह पहल पर्यटन के क्षेत्र में एक नया आयाम साबित हो सकती है। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
जिला प्रशासन की यह पहल निश्चित रूप से दंतेवाड़ा को एक नए पर्यटन नक्शे पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.