पत्रकारो को मिला सम्मान मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित*
साल्हेवारा:--वनाँचल क्षेत्र सेजेस साल्हेवारा में 06 दिसंबर कों आयोजित लंच विथ एक्सीलेंट टीचर एंड कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम माननीय श्री नीलमचंद सांखला पूर्व रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायलय एवं प्रधान जिला न्यायधीश जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ..
उक्त कार्यक्रम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गिरेंद्र सुधाकर जी के आभार उद्बोधन के साथ समापन हुआ..मुख्य अतिथि जी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कक्षा ग्यारहवी एवं बारहवी के छात्र छात्राओं के साथ सीधा संवाद करते हुए बच्चों के कैरियर गाईडेंस करते हुए सफल मार्गदर्शन प्रदान किये जिसमें बच्चे भी श्री सांखला जी सवाल जवाब करते हुए अपने जिज्ञासा प्रदर्शित किये.. श्री सांखला जी के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान श्री गिरेंद्र सुधाकर जी विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री दुष्यंत शर्मा जी. पूर्व बीआरसी श्री श्रीवास्तव जी सहित विकासखंड के कुल 39 शिक्षक/शिक्षिकाओं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य किये है उन्हें श्रीफल. साल.. प्रमाण पत्र एवं मोमेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया
.साल्हेवारा से दिलिप शुक्ला वा ओमकेश पांडेय पहुचे
साथ ही वनाँचल के संकुल समन्वयको. सेजेस प्राचार्य. Hss रामपुर प्राचार्य. कों भी सम्मानित किया गया.. कार्यक्रम में श्री सांखला जी के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सुधाकर जी.. बीआरसी श्री शर्मा जी. पूर्व बीआरसी श्री श्रीवास्तव जी.. सेजेस प्राचार्य श्री विनीतदास जी. Hss रामपुर प्राचार्य श्री पटेल जी. व्याख्या. श्री पटले सर जी की गरिमामयी उपस्थिति रही.. उक्त कार्यक्रम श्री मनोज मरकाम संकुल समन्वयक रामपुर एवं वनाँचल के समस्त संकुल समन्वयकों के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.....
CNI NEWS साल्हेवारा से ओमकेश पांडे की रिपोर्ट।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.