पायलट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, तरेगांव जंगल में आयोजित
कवर्धा, 22 दिसंबर 2025/ कृषि विभाग द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर को पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, तरेगांव जंगल में किया गया। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा) श्री सुशील कुमार वर्मा के द्वारा बच्चों को स्वायल हेल्थ कार्ड के संबंध में व्याख्यान दिया गया जिसमें मृदा नमूना संग्रहण, नमूना विश्लेषण, संतुलित मात्रा में उर्वरक उपयोग एवं फसलों के चयन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि मृदा में जैविक खाद एवं संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग कर फसल काश्त लागत में कमी लाते हुये उत्पादन में वृद्धि किस प्रकार की जा सकती है। कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सौरभ झा द्वारा छात्रों को मृदा स्वाथ्य प्रबंधन एवं स्कूल स्वायल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों से कृषि के विषय पर चर्चा की गई एवं मृदा परीक्षण के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही जिला कबीरधाम के भौगोलिक मृदा संरचना के विषय में स्कूली छात्र-छात्राओं से चर्चा किया गया। प्रयोगशाला सहायक के द्वारा बच्चों को मृदा नमूना विश्लेषण के संबंध में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया, जिससे बच्चों ने मृदा पी.एच. विश्लेषण सहित 12 अन्य पैरामीटर का विस्तारपूर्वक अध्ययन किया। कार्यक्रम के दौरान, पीएमश्री एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय, तरेगांव जंगल के प्राचार्य श्री जे.के.त्रिपाठी, शिक्षक श्री अशोक डड़सेना एवं अन्य शिक्षण तथा कृषि विभागीय दल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.