महतारी वंदन योजना से हर माह मिल रही आर्थिक सहायता, घरेलू खर्चों की चिंता से मिली मुक्ति
कवर्धा, 22 दिसंबर 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई महतारी वंदन योजना आज जमीनी स्तर पर सकारात्मक परिणाम दे रही है। योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1 हजार रुपये की निश्चित आर्थिक सहायता सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जमा हो रही है, जिससे उनके दैनिक जीवन में आर्थिक स्थिरता और आत्मविश्वास बढ़ा है।
कबीरधाम जिले के ग्राम मझगांव की निवासी श्रीमती सतरूपा गंधर्व इस योजना से लाभान्वित होने वाली महिलाओं में से एक हैं। उनका परिवार मजदूरी पर निर्भर है और उनके तीन बच्चे—दो पुत्र और एक पुत्री—वर्तमान में अध्ययनरत हैं। श्रीमती सतरूपा गंधर्व बताती हैं कि महतारी वंदन योजना से उन्हें सीधा और नियमित लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1,000 रुपये की राशि समय पर सीधे बैंक खाते में जमा हो जाती है, जिससे उन्हें किसी प्रकार का इंतजार नहीं करना पड़ता। अब तक उन्हें 22 किस्तों के रूप में कुल 22,000 रुपये की सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है। यह राशि उनके लिए बड़े संबल का काम कर रही है।
श्रीमती सतरूपा गंधर्व बताती हैं कि हर माह मिलने वाली यह राशि बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी छोटी-छोटी आवश्यकताओं—जैसे कॉपी, पेन एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री—साथ ही घरेलू जरूरतों की पूर्ति में सहायक हो रही है। बच्चों की अपेक्षाओं को पूरा कर पाना उनके लिए आत्मसंतोष का विषय है। वे कहती हैं कि इस राशि से कई जरूरी काम पूरे हो जाते हैं। इसके साथ ही वे अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की वस्तुएँ भी खरीद पाती हैं। उन्होंने आगे बताया कि अब उनके खुद के पास हमेशा कुछ न कुछ पैसे बचत के रूप में रहते हैं। जिससे अचानक आने वाले छोटे मोटे खर्चों की चिंता और दूसरों पर निर्भरता नहीं रह गई है। जैसे ही राशि खर्च होती है, अगले माह फिर से खाते में सहायता राशि जमा हो जाती है। श्रीमती सतरूपा गंधर्व ने कहा कि महिलाओं के लिए इस प्रकार की कोई नियमित आर्थिक सहायता योजना उनके जीवन में खुशहाली और सुरक्षा लेकर आई है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.